ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया जयचंद मोहिल अस्पताल का निरीक्षण...शिकायत पर चिकित्सकों को लगाई फटकार - Minister Udaylal Anjana Pratapgarh

प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जयचंद मोहिल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मशीन होने के बाद भी बाहर से सोनोग्राफी करवाने को लेकर मिली शिकायत पर चिकित्सकों को फटकार लगाई.

Pratapgarh news, rajasthan news, प्रतापगढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
उदयलाल आंजना ने किया जयचंद मोहिल अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 11:00 PM IST

प्रतापगढ़ (छोटीसादड़ी). सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर मंत्री उदयलाल आंजना ने जयचंद मोहिल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मशीन होने के बाद भी बाहर से सोनोग्राफी करवाने को लेकर मिली शिकायत पर चिकित्सकों को फटकार लगाई.

उदयलाल आंजना ने किया जयचंद मोहिल अस्पताल का निरीक्षण

मंत्री आंजना ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में जो काम राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री कर रहे हैं. वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. कोरोना महामारी में राजस्थान सरकार की पूरे देश में वाहवाही हो रही है. सरकार का पूरा बजट कोरोना महामारी में मानवता को समर्पित कर दिया है.

मंत्री आंजना ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है, उसे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से आग्रह कर शीघ्र ही दूर किया जाएगा. मंत्री ने डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध होने के बाद भी लोगों को दो-दो हजार रुपए देकर बाहर सोनोग्राफी करवानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि लोग जेब से पैसा लगाकर बाहर जाकर महंगा उपचार कराने को मजबूर हों. उन्होंने कहा कि छोटीसादड़ी के आयुर्वेदिक अस्पताल को शीघ्र ही नगर में उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा.

पढ़ें: बिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए छोटीसादड़ी नगर को आत्मनिर्भर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए पांच करोड़ का बजट राजस्थान सरकार से हमेल बांध के लिए स्वीकृत कराया था. लेकिन वह राजनीति की भेंट चढ़ गया. जिससे बांध का काम शुरू नहीं हो पाया. वे बोले कि अब वापस इसी काम को हाथ में ले लिया है. आगामी समय में छोटीसादड़ी पेयजल के मामले में आत्मनिर्भर होगा.

प्रतापगढ़ (छोटीसादड़ी). सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर मंत्री उदयलाल आंजना ने जयचंद मोहिल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मशीन होने के बाद भी बाहर से सोनोग्राफी करवाने को लेकर मिली शिकायत पर चिकित्सकों को फटकार लगाई.

उदयलाल आंजना ने किया जयचंद मोहिल अस्पताल का निरीक्षण

मंत्री आंजना ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में जो काम राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री कर रहे हैं. वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. कोरोना महामारी में राजस्थान सरकार की पूरे देश में वाहवाही हो रही है. सरकार का पूरा बजट कोरोना महामारी में मानवता को समर्पित कर दिया है.

मंत्री आंजना ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है, उसे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से आग्रह कर शीघ्र ही दूर किया जाएगा. मंत्री ने डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध होने के बाद भी लोगों को दो-दो हजार रुपए देकर बाहर सोनोग्राफी करवानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि लोग जेब से पैसा लगाकर बाहर जाकर महंगा उपचार कराने को मजबूर हों. उन्होंने कहा कि छोटीसादड़ी के आयुर्वेदिक अस्पताल को शीघ्र ही नगर में उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा.

पढ़ें: बिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए छोटीसादड़ी नगर को आत्मनिर्भर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए पांच करोड़ का बजट राजस्थान सरकार से हमेल बांध के लिए स्वीकृत कराया था. लेकिन वह राजनीति की भेंट चढ़ गया. जिससे बांध का काम शुरू नहीं हो पाया. वे बोले कि अब वापस इसी काम को हाथ में ले लिया है. आगामी समय में छोटीसादड़ी पेयजल के मामले में आत्मनिर्भर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.