प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड में सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री और क्षेत्रीय विधायक उदयलाल आंजना ने पंचायत समिति स्थित राजीव गांधी सभा कक्ष में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने सहित संबंधित आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली.
मंत्री अंजना ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. बचाव ही इसका समाधान है. उन्होंने कहा कि जनता लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करे. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस संबंधित सभी तैयारी अपने-अपने स्तर पर पूर्ण कर ले.
माक्स और सैनिटाइजर की कमी ना आने दे. समय-समय पर नगर और ग्रामीण क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए. वहीं उन्होंने अधिकारियों से कोरोना वायरस संबंधित अहम जानकारियां ली. इस दौरान मंत्री आंजना ने नगर में चल रही हेल्पिंग सोसाइटी की प्रशंसा भी की. जिसमें समाज और क्षेत्र के हर लोग द्वारा सहयोग किया जा रहा है.
पढ़ेंः
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भामाशाह द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की और उनसे प्रेरित होने की बात कही. मंत्री आंजना ने भामाशाह को अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही. मंत्री आंजना ने सरकार की ओर से राहत पैकेज सामग्री की भी जानकारी ली और कहा कि हर गरीब तक राहत सामग्री पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. इस हेतु अधिकारी कार्य करें. बैठक में उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.