प्रतापगढ़. बाल सलाहकार बोर्ड की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में कलेक्टर ने बच्चों की रक्षा करने और बाल श्रम से मुक्त करने के लिए उचित कदम उठाकर अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है.
पढ़ेंः पूर्व राजपरिवार सदस्य ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, मुख्य सूचना आयुक्त भी पहुंचे
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि पहले आमतौर पर माईकिंग के माध्यम और पैम्पलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार करने उसके बाद कोई भी बाल श्रमिक ढ़ाबो और होटलों पर पाया जाता है तो उस ढ़ाबा व होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देष दिए.
बैठक में कलेक्टर ने बाल विवाह होने की सूचना मिले तो तुरन्त रोकने, शिक्षा से ड्राप आउट बच्चे 0 से 18 साल तक के उनको पढ़ाई के लिए अग्रसर करने, धरियावद और पीपलखूंट ब्लॉक के क्षेत्र में परिजनों द्वारा गड़रियों के साथ भेज देते उनको चिन्हीत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेषक (उपखण्ड अधिकारी) श्यामसुंदर चेतीवाल ने अधिकारियों और संस्थाओं को बाल सलाहकार बोर्ड की बैठक में बाल श्रम की रोकथाम, बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार के निर्देश दिए.
पढ़ेंः विशेषयोग्यजन बच्चों को 10 हजार से ज्यादा अंग और उपकरणों का वितरण
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग के सहायक निदेषक डाॅ. टीआर आमेटा, चाईल्ड लाईन विभाग के महेन्द्रसिंह, श्रम विभाग के प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा और प्रदीप कुमार मीना सहित बाल सलाहकार बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे. बाल सलाहकार बोर्ड की बैठक में बालश्रम की रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश.