ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः विश्व आदिवासी दिवस पर कलेक्टर ने दी जिले के लोगों को बधाई - Scheduled area gets gift

प्रतापगढ़ में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कलेक्टर ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी. साथ ही जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया.

कलेक्टर ने दी आदिवासी लोगों को बधाई, Collector congratulated tribal people
कलेक्टर ने दी जिले के लोगों को बधाई
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 9:28 PM IST

प्रतापगढ़. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी. साथ ही जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया.

कलेक्टर ने दी जिले के लोगों को बधाई

कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पौधारोपण किया और सरकार के किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के साथ ही रविवार से अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ेंः राजस्थान सियासी घमासानः CM गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को लिखा खुला पत्र

इस अवसर पर जनजाति विभाग के उपायुक्त दिनेश मंडोवरा ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया. इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, उप परियोजना अधिकारी भेरूलाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. समारोह के बाद विश्व आदिवासी दिवस पर प्रतापगढ़ जिले को कई सौगात मिली.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ शहर में छह करोड़ रुपए की लागत के इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया. यह इंडोर स्टेडियम जनजाति वर्ग के खिलाडी, छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगा.

पढ़ेंः पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी का बयान- पायलट जो निर्देश देंगे, हम पालन करने को तैयार

मुख्यमंत्री ने इसके बाद तीन करोड़ रुपए की लागत के सब मर्सिबल पुलिया निर्माण, सुहागपुरा से वीरपुर रोड का लोकार्पण भी किया. इसके अलावा एक करोड़ की लागत के बिटी रोड करजु से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बड़ी सादड़ी, 47.57 लाख रुपये लागत की संपर्क सड़क एनएच 113 से चंडी माता मंदिर एवं 90 लाख के भंवरमाता सामुदायिक भवन छोटीसादड़ी का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से एकलव्य छात्रावास टीमरवा में नई विंग का शिलान्यास भी किया.

प्रतापगढ़. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी. साथ ही जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया.

कलेक्टर ने दी जिले के लोगों को बधाई

कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पौधारोपण किया और सरकार के किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के साथ ही रविवार से अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ेंः राजस्थान सियासी घमासानः CM गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को लिखा खुला पत्र

इस अवसर पर जनजाति विभाग के उपायुक्त दिनेश मंडोवरा ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया. इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, उप परियोजना अधिकारी भेरूलाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. समारोह के बाद विश्व आदिवासी दिवस पर प्रतापगढ़ जिले को कई सौगात मिली.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ शहर में छह करोड़ रुपए की लागत के इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया. यह इंडोर स्टेडियम जनजाति वर्ग के खिलाडी, छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगा.

पढ़ेंः पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी का बयान- पायलट जो निर्देश देंगे, हम पालन करने को तैयार

मुख्यमंत्री ने इसके बाद तीन करोड़ रुपए की लागत के सब मर्सिबल पुलिया निर्माण, सुहागपुरा से वीरपुर रोड का लोकार्पण भी किया. इसके अलावा एक करोड़ की लागत के बिटी रोड करजु से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बड़ी सादड़ी, 47.57 लाख रुपये लागत की संपर्क सड़क एनएच 113 से चंडी माता मंदिर एवं 90 लाख के भंवरमाता सामुदायिक भवन छोटीसादड़ी का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से एकलव्य छात्रावास टीमरवा में नई विंग का शिलान्यास भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.