ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ नगर परिषद की भूखंड नीलामी पर सिविल कोर्ट ने लगाई रोक - Pratapgarh News

प्रतापगढ़ नगर परिषद की ओर से गुरुवार को होने वाले भूखंड नीलामी पर जिला सिविल कोर्ट ने रोक लगा दी है. अदालत ने भूखंड को यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. मामले को लेकर प्रार्थी भगवत सिंह जाड़ावत ने याचिका दायर की थी.

भूखंड नीलामी पर रोक, जिला सिविल कोर्ट, District Civil Court
भूखंड नीलामी पर सिविल कोर्ट ने लगाई रोक
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 2:31 PM IST

प्रतापगढ़. शहर में नगर परिषद की ओर से गुरुवार को की जाने वाली आवासीय भूखंड की नीलामी पर जिला सिविल कोर्ट ने रोक लगाने के आदेश दिए हैं. अदालत ने मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश नगर परिषद को दिए हैं. धरियावद रोड पर 1250 स्क्वायर फीट के इस भूखंड की नीलामी के लिए परिषद की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई थी.

भूखंड नीलामी पर सिविल कोर्ट ने लगाई रोक

मामले में प्रार्थी भगवत सिंह जाड़ावत के अधिवक्ता शरद चिपड़ ने बताया कि जाड़ावत ने 6 दिसंबर 2010 को नगर परिषद की ओर से धरियावद रोड पर नीलाम किए गए भूखंडों में से नंबर 1 का भूखंड उच्चतम बोली लगाकर खरीदा था. उसके बाद परिषद द्वारा जाड़ावत के पक्ष में रजिस्ट्री करवा कर कब्जा सुपुर्द कर दिया गया था. नगर परिषद की ओर से उस समय जाड़ावत द्वारा क्रय किए गए भूखंड के पश्चिम दिशा में फुटपाथ और 40 फीट का रोड दर्शाया था.

अधिवक्ता शरद चिपड़ ने बताया कि नगर परिषद द्वारा आज इसी भूखंड के पश्चिम दिशा में नीलामी की कार्रवाई की जानी थी. परिषद ने यहां पर भूखंड संख्या ए की नीलामी के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जो पूरी तरह गलत है और उनके पक्षकार को नुकसान पहुंचाने वाली है. इस प्रक्रिया को रोकने के लिए सिविल न्यायाधीश प्रतापगढ़ के समक्ष वाद प्रस्तुत किया गया था, जिस पर अदालत ने सुनवाई करते हुए नगर परिषद को अंतरिम निषेधाज्ञा से पाबंद कार्रवाई है.

ये पढ़ें: प्रतापगढ़: सीजन का पहले कोहरे के साथ मौसम में बढ़ी ठंडक, वाहन चालकों को हुई परेशानी

साथ ही कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि भूखंड की पश्चिम दिशा में स्थित खाली भूमि पर नीलामी की कार्रवाई आगामी सुनवाई तक स्थगित रखी जाए. मौके पर यथा स्थिति बनाए रखी जाए. इस मामले में नगर परिषद की ओर से जवाब देने के लिए अधिवक्ता अशोक राठौर द्वारा समय मांगा गया, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.

प्रतापगढ़. शहर में नगर परिषद की ओर से गुरुवार को की जाने वाली आवासीय भूखंड की नीलामी पर जिला सिविल कोर्ट ने रोक लगाने के आदेश दिए हैं. अदालत ने मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश नगर परिषद को दिए हैं. धरियावद रोड पर 1250 स्क्वायर फीट के इस भूखंड की नीलामी के लिए परिषद की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई थी.

भूखंड नीलामी पर सिविल कोर्ट ने लगाई रोक

मामले में प्रार्थी भगवत सिंह जाड़ावत के अधिवक्ता शरद चिपड़ ने बताया कि जाड़ावत ने 6 दिसंबर 2010 को नगर परिषद की ओर से धरियावद रोड पर नीलाम किए गए भूखंडों में से नंबर 1 का भूखंड उच्चतम बोली लगाकर खरीदा था. उसके बाद परिषद द्वारा जाड़ावत के पक्ष में रजिस्ट्री करवा कर कब्जा सुपुर्द कर दिया गया था. नगर परिषद की ओर से उस समय जाड़ावत द्वारा क्रय किए गए भूखंड के पश्चिम दिशा में फुटपाथ और 40 फीट का रोड दर्शाया था.

अधिवक्ता शरद चिपड़ ने बताया कि नगर परिषद द्वारा आज इसी भूखंड के पश्चिम दिशा में नीलामी की कार्रवाई की जानी थी. परिषद ने यहां पर भूखंड संख्या ए की नीलामी के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जो पूरी तरह गलत है और उनके पक्षकार को नुकसान पहुंचाने वाली है. इस प्रक्रिया को रोकने के लिए सिविल न्यायाधीश प्रतापगढ़ के समक्ष वाद प्रस्तुत किया गया था, जिस पर अदालत ने सुनवाई करते हुए नगर परिषद को अंतरिम निषेधाज्ञा से पाबंद कार्रवाई है.

ये पढ़ें: प्रतापगढ़: सीजन का पहले कोहरे के साथ मौसम में बढ़ी ठंडक, वाहन चालकों को हुई परेशानी

साथ ही कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि भूखंड की पश्चिम दिशा में स्थित खाली भूमि पर नीलामी की कार्रवाई आगामी सुनवाई तक स्थगित रखी जाए. मौके पर यथा स्थिति बनाए रखी जाए. इस मामले में नगर परिषद की ओर से जवाब देने के लिए अधिवक्ता अशोक राठौर द्वारा समय मांगा गया, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.