प्रतापगढ़. धरियावद में व्यापारी के साथ मारपीट कर रुपए मांगने के मामले में एक सीआई समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. उदयपुर रेंज आईजी को परिवाद पेश किया गया, जिसमें सीआई सहित दो अन्य कांस्टेबल के नाम थे. प्रतापगढ़ एसपी डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि मामले में सीआई धरियावद कमल चंद मीणा को निलंबित किया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक ने 2 कांस्टेबल मोहन पाल सिंह और नरेंद्र को लाइन हाजिर (Two Constables Line Up In Pratapgarh) किया है.
जानकारी के अनुसार शिकायत में सर्राफा व्यापारी पंकज जैन ने आरोप लगाया था कि धरियावद पुलिस की ओर से सामूहिक दुष्कर्म और लूट के मामले में गिरफ्तार हुए पुष्कर पुत्र राजू कीर की बहन अनु से सोने की चेन खरीदी थी. इसके बदले में उसे 1 लाख रुपए का भुगतान किया गया. यह परिवार पहले भी व्यापारी के साथ इस तरह से लेन-देन करता आया है. इसलिए उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह चोरी का माल या लूट का माल हो सकता है. चोरी का माल खरीदने के आरोप को लेकर सीआई कमल चंद मीणा ने 14 जनवरी की रात थाने ले जाकर मारपीट की थी.
पढ़ें: कोटा में चोरी की वारदात का खुलासा: 4 आरोपी गिरफ्तार, 250 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी बरामद
20 लाख रुपए की रिश्वत और एक सोने की चेन देने की बात पर व्यापारी को 15 जनवरी की सुबह छोड़ दिया गया. इस पूरे मामले को लेकर 16 जनवरी को पीड़ित ने आईजी उदयपुर के समक्ष पेश होकर आपबीती से अवगत कराया. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने एएसपी उदयपुर मुख्यालय कुंदन को जांच सौंपी. इस पूरे मामले को लेकर भाजपा और व्यापारी संगठनों ने जब विरोध जताया तो पुलिस पर बढ़ते दबाव को देखते हुए इन पर कार्रवाई की गई.