प्रतापगढ़. जिले की छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को कनावटी जेल तोड़ने के मास्टरमाइंड और फरार हिस्ट्रीशीटर मिट्ठू लाल बाबरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके अलावा एक और अन्य साथी को भी पकड़ा हैं. साथ ही पुलिस ने दबिश देते हुए छीनी हुई बाइक भी बरामद किया हैं.
थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को धर्मेंद्र कुमार ने उसके साथ रास्ते में मारपीट और छीना झपटी कर बाइक छीन कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की घटना के आरोपी केसुन्दा के जंगलों में मध्य प्रदेश की सीमा में छुपे हुए हैं. पुलिस टीम ने दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर छीनी हुई बाइक भी बरामद कर ली.
पढ़ेंः जयपुर से पटना के लिए रात 10 बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों की घर वापसी
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि, मिट्ठू लाल बाबरी 25 विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपी है और थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. मास्टर माइंड नाराणी निवासी हिस्ट्रीशीटर मिट्ठूलाल बावरी व उसके साथी अमृतलाल बावरी को छोटीसादड़ी पुलिस ने केसुन्दा के जंगल से गिरफ्तार किया. साथ ही इनके कब्जे से लूटी गई बाइक बरामद की. बता दें कि गिरफ्तार बदमाश मध्य प्रदेश की कनावटी जेल तोड़ने का मास्टरमाइंड भी रह चुका है.