प्रतापगढ़. जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने दौरा किया. पुनिया ने धरियावद विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक गौतमलाल मीणा के घर पहुंचकर उनके जेष्ठ पुत्र कन्हैयालाल मीणा सहित परिवार जन को ढांढस बंधाया.
यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी मुलाकात की जिसके तहत प्रदेश सदस्य महेश शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.
इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधान एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी स्व अजीतमल दोषी के घर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके बड़े पुत्र रितेश दोषी को ढांढस बंधाया.
पुनिया इसके बाद पारसोला के सेवानगर निवासी पूर्व विधायक स्व नारायणलाल मीणा सहित दिवंगत जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी को श्रद्धांजलि दी और इनके निधन होने पर भाजपा को बहुत बड़ी श्रति होना बताया. जिसको अब आगामी चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता पूरी करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष पुनिया के साथ इस दौरान चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, प्रदेश भजापा नेता पिंकेश पोरवाल मौजूद रहे. पुनिया ने अपने दौरे के दौरान राजस्थान की सियासी घमाशान पर अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश में सचिन और गहलोत की लड़ाई का भाजपा को नहीं कांग्रेस को नुक्सान हुआ है.