प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ नगर परिषद और छोटीसाड़ी नगर निकाय में 7 फरवरी को होने वाले अध्यक्ष और सभापति चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियां सेफ गेम खेलने में लगी हुई है. नामांकन के अंतिम दिन प्रतापगढ़ में भाजपा के 6 पार्षद और छोटीसाड़ी में 1 पार्षद नजर आए थे, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से दोनों ही जगह पर सभापति का आवेदन करने के लिए कोई पार्षद नहीं आया.
प्रतापगढ़ में वार्ड 35 से जीतने वाले सेवंतीलाल चंडालिया ने सभापति की दावेदार जया कुमावत का प्रस्तावक बनकर आवेदन दिया, तो वहीं छोटीसाड़ी में निर्विरोध निर्वाचित नागेश ने सभापति की रेस में शामिल फातेमा बोहरा का आवेदन निर्वाचन कार्यालय में जमा किया. भाजपा ने बाड़ाबंदी के अंदर और बाहर दोनों ही जगह पर एकजुटता की ताकत दिखाने की कोशिश की है.
पढ़ें- बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की बातें बेबुनियाद, राजनीतिक नियुक्तियां 15 फरवरी के बाद : माकन
बता दें कि भाजपा के प्रतापगढ़ में 21 में से 15 उम्मीदवार निंबाहेड़ा और नीमच में बाड़ेबंदी में हैं. छोटी साड़ी में भी भाजपा के सभी 11 उम्मीदवारों की बाड़ेबंदी की गई है. वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रतापगढ़ नगर परिषद में 19 में से 18 उम्मीदवारों को धरियावद, उदयपुर और जोधपुर में ठहराया गया है. प्रतापगढ़ में भाजपा को 21 सीटों के साथ 2 मत प्राप्त है, तो वहीं छोटीसादड़ी में कांग्रेस को 25 में से 14 सीटों के साथ बहुमत मिला है.
भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने बताया कि कांग्रेस की तरफ से फिलहाल किसी भी प्रत्याशी के जोड़-तोड़ करने की शिकायत नहीं मिली है. बाड़ाबंदी में भेजे गए प्रत्याशियों को लेकर उन्होंने कहा कि बाड़ेबंदी केवल जीतने वाले पार्षदों को पार्टी की रीति-नीति समझाने के लिए ट्रेनिंग जैसा है. उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने सभी पार्षदों पर पूरा विश्वास है.
कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि बीजेपी की ओर से पार्षदों को तोड़ने की कोई शिकायत सामने नहीं आई है. सभी पार्षद पार्टी के परिवार जैसे हैं. अगर कोई पार्षद तोड़ने की कोशिश करेगा तो भी यह नहीं टूटेंगे.