प्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में रबी फसलों की आवक शुरू हो गई है. इन दिनों मंडी में सरसों और अजवाइन की भरपूर आवक हो रही है. वहीं आने वाले दिनों में चना और गेहूं की आवक भी शुरू होगी. मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि कृषि उपज मंडी में इन दिनों रबी फसलों की भारी आवक हो रही है.
रोजाना एक हजार बोरी सरसों और 500 से 700 बोरी अजवाइन की आवक हो रही है. गुर्जर ने बताया कि सरसों, अजवाइन के अच्छे भाव के चलते आसपास के किसानों के साथ मध्यप्रदेश की सीमा से लगते हुए किसान भी अपनी उपज को लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं.
इन दिनों मंडी में सरसों 5 हजार से 5 हजार 700 रुपए और अजवाइन 10 हजार से लगाकर 17 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है. कुछ ही दिनों में चने की भी आवक शुरू हो जाएगी. गेहूं की आवक मार्च में शुरू होने की संभावना है. गुर्जर ने बताया कि किसानों से covid-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंडी में माल लाने की अपील की गई है.