प्रतापगढ़. कोरोना संक्रमण को लेकर प्रतापगढ़ जिले वासियों के लिए रविवार को फिर एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, छोटीसादड़ी में 12 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सतर्क हो गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि 3 मई को बंबोरी निवासी एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद उसकी कॉल हिस्ट्री के आधार पर धोलापानी थाना क्षेत्र के 12 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. सभी को छोटीसादड़ी में रखा गया था. यहां पर इनके स्वास्थ्य की नियमित देखभाल की जा रही थी. एक दिन पहले ही क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी एहतियात बरत रहा है.
पढ़ें- प्रतापगढ़ : केसुंदा पुलिस चौकी पर हुआ हमला, एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी हुए घायल
हालांकि, पॉजिटिव व्यक्ति में कोरोना के किसी तरह के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. वहीं, अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हो चुकी है, जिनमें से एक की मौत और तीन स्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही एक बार फिर से कोरोना का हमला होने से लोगों में भय का माहौल है.