प्रतापगढ़. शहर में नगर परिषद की ओर से करीब पचास हजार मास्क निशुल्क बांटने के बावजूद भी लोग बाजार में न तो मास्क लगाकर निकल रहे और न ही परस्पर दूरी की पालना कर रहे हैं. इस पर प्रतापगढ उपखंड अधिकारी शिवचरण शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गुरुवार रात को बाजारों का दौरा किया और बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूला है.
एसडीएम शर्मा के साथ नगर परिषद आयुक्त पीएल जाट, कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल खटीक सहित नगर परिषद और पुलिस की टीम थी. शर्मा ने गांधी चौराहा और आसपास के बाजारों का दौरा किया. इस दौरान जो भी बिना मास्क घूमता दिखा, उसको रोककर मास्क नहीं लगाने के बारे में पूछा और 500 रुपए का जुर्माना लगाया.
यह भी पढ़ें- जिला परिषद और पंचायत समिति के दूसरे चरण का मतदान कल, आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के दिए निर्देश
इस प्रकार शाम साढे़ सात बजे तक करीब 25 से अधिक लोगों से 10 हजार से अधिक जुर्माना वसूला जा चुका था. इससे पहले परिषद ने कोरोना जागरूकता जनआंदोलन के तहत कृषि मंडी, नीमच रोड, हाउसिंग बोर्ड कांलोनी में मास्क वितरित किए और संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कर्मचारियों की शपथ दिलाई.