प्रतापगढ़. जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने शनिवार को नाकेबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. अवैध डोडा चूरा की तस्करी सीमेंट के बैग की आड़ में की जा रही थी. पुलिस की ओर से पकड़े गए डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है.
पढ़ें- अजमेर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी मांगीलाल डांगी ने बताया कि पुलिस की एक टीम गश्त करते हुए गोमाना चौराहा स्थित ओवरब्रिज के नीचे पंहुची. यहां नीमच रोड की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया. पुलिस को देखकर ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति से भगाया और निंबाहेड़ा रोड की ओर भगा ले गया. इस पर पुलिस ने भी ट्रक का पीछा किया.
पुलिस को पीछे देख ट्रक में मौजूद तस्कर ट्रक को हाईवे पर छोड़कर मौके से भागने में सफल रहे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें वंडर सीमेंट के बैग के नीचे 30 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे नजर आए. ट्रक के केबिन की तलाशी ली गई तो अंदर कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल भी मिले.
पढ़ें- जयपुर: वृद्ध दंपती को जहरीली खिचड़ी खिलाकर कीमती सामान लूट ले गई नौकरानी
इसके बाद पुलिस ट्रक को पुलिस थाने लेकर आई. यहां 30 बोरों में भरे डोडा-चूरे का वजन किया तो 5 क्विंटल 95 किलोग्राम निकला. पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.