ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: अवैध डोडा चूरा परिवहन के मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में अवैध डोडा चूरा परिवहन के मामले में पांच माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Pratapgarh news, accused arrested
अवैध डोडा चूरा परिवहन के मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 11:55 AM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में एसआई बलवंत सिंह ने मय जाब्ता नाकाबंदी के दौरान ट्रक आरजे 19 जीए 7889 से चालक फरसाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई उम्र 35 साल निवासी पीतावास थाना डांगियावास और उसके साथी राजुराम पुत्र सोहनलाल विश्नोई उम्र 25 साल निवासी सरनाडा थाना डांगियावास जिला जोधपुर को कब्जेशुदा ट्रक से 65 कट्टों से भरा 1300 किलो ग्राम डोडा चूरा मय 180 कट्टे में भरा मक्का जब्त कर गिरफ्तार किया था. थाना छोटीसादड़ी पर प्रकरण संख्या 234/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान मांगीलाल थानाधिकारी छोटीसादड़ी द्वारा किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें- जयपुर: मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 2.5 लाख रुपए की ठगी

प्रकरण में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त फरसाराम और राजुराम से डोडा चूरा के बारे में गहन अनुसंधान किया, तो अनुसंधान से प्रकरण में जब्तशुदा डोडा चूरा धीमाराम पुत्र हनुमानराम विश्नोई निवासी कुड़छी थाना ख्वींसर जिला नागौर द्वारा उसके साथियों द्वारा भरवा कर नागौर में धीमाराम द्वारा खाली करवाना पाया गया. प्रकरण में वांछित आरोपी धीमाराम की तलाश की, जो फरार होना पाया गया. एसपी चूनाराम जाट, एएसपी चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी परबतसिंह छोटीसादड़ी के निर्देशन में थानाधिकारी मागीलाल द्वारा गठीत टीम करनाराम थानाधिकारी धोलापानी मय विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश के लिए रवाना किया गया था.

साइबर सेल प्रतापगढ़ से रमेशचन्द्र की विशेष तकनीकी और मुखबिर के सहयोग से टीम द्वारा अभियुक्त धीमाराम पुत्र हनुमानराम विश्नोई निवासी कुड़छी थाना ख्वींसर जिला नागौर को उसके घर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया. प्रकरण में अभियुक्त धीमाराम को बाद में पुछताछ कर न्यायालय मे पेश किया.

मादक पदर्थ के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Pratapgarh news, accused arrested
मादक पदर्थ के मामले में आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत एसपी चूनाराम जाट, एएसपी चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी परबतसिंह, छोटीसादड़ी के निर्देशन में थाना अधिकारी रठांजना पवनसिंह द्वारा गठित टीम साकरिया-धामलिया रोड पर पंहुचे, जहां पर एक व्यक्ति जिसके पास एक प्लास्टिक का कट्टा पकड़कर रोड के किनारे खड़ा नजर आया, जो सामने पुलिस को देखकर भागने लगा. इसको पुलिस जाब्ते द्वारा नाकाबंद कर पकड़ा गया है.

आरोपी का नाम पता पुछने पर अपना नाम सराफत खां पुत्र शेर खा मुसलमान उम्र 45 साल निवासी साकरिया थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ होना बताया. बाद में प्लास्टिक के कटटे की लताशी ली गई, तो अवैध गांजा भरा पाया गया. इसका तौल करने पर उसका वजन लगभग 02 किलो 500 ग्राम पाया गया. गठीत टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में एसआई बलवंत सिंह ने मय जाब्ता नाकाबंदी के दौरान ट्रक आरजे 19 जीए 7889 से चालक फरसाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई उम्र 35 साल निवासी पीतावास थाना डांगियावास और उसके साथी राजुराम पुत्र सोहनलाल विश्नोई उम्र 25 साल निवासी सरनाडा थाना डांगियावास जिला जोधपुर को कब्जेशुदा ट्रक से 65 कट्टों से भरा 1300 किलो ग्राम डोडा चूरा मय 180 कट्टे में भरा मक्का जब्त कर गिरफ्तार किया था. थाना छोटीसादड़ी पर प्रकरण संख्या 234/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान मांगीलाल थानाधिकारी छोटीसादड़ी द्वारा किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें- जयपुर: मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 2.5 लाख रुपए की ठगी

प्रकरण में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त फरसाराम और राजुराम से डोडा चूरा के बारे में गहन अनुसंधान किया, तो अनुसंधान से प्रकरण में जब्तशुदा डोडा चूरा धीमाराम पुत्र हनुमानराम विश्नोई निवासी कुड़छी थाना ख्वींसर जिला नागौर द्वारा उसके साथियों द्वारा भरवा कर नागौर में धीमाराम द्वारा खाली करवाना पाया गया. प्रकरण में वांछित आरोपी धीमाराम की तलाश की, जो फरार होना पाया गया. एसपी चूनाराम जाट, एएसपी चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी परबतसिंह छोटीसादड़ी के निर्देशन में थानाधिकारी मागीलाल द्वारा गठीत टीम करनाराम थानाधिकारी धोलापानी मय विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश के लिए रवाना किया गया था.

साइबर सेल प्रतापगढ़ से रमेशचन्द्र की विशेष तकनीकी और मुखबिर के सहयोग से टीम द्वारा अभियुक्त धीमाराम पुत्र हनुमानराम विश्नोई निवासी कुड़छी थाना ख्वींसर जिला नागौर को उसके घर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया. प्रकरण में अभियुक्त धीमाराम को बाद में पुछताछ कर न्यायालय मे पेश किया.

मादक पदर्थ के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Pratapgarh news, accused arrested
मादक पदर्थ के मामले में आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत एसपी चूनाराम जाट, एएसपी चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी परबतसिंह, छोटीसादड़ी के निर्देशन में थाना अधिकारी रठांजना पवनसिंह द्वारा गठित टीम साकरिया-धामलिया रोड पर पंहुचे, जहां पर एक व्यक्ति जिसके पास एक प्लास्टिक का कट्टा पकड़कर रोड के किनारे खड़ा नजर आया, जो सामने पुलिस को देखकर भागने लगा. इसको पुलिस जाब्ते द्वारा नाकाबंद कर पकड़ा गया है.

आरोपी का नाम पता पुछने पर अपना नाम सराफत खां पुत्र शेर खा मुसलमान उम्र 45 साल निवासी साकरिया थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ होना बताया. बाद में प्लास्टिक के कटटे की लताशी ली गई, तो अवैध गांजा भरा पाया गया. इसका तौल करने पर उसका वजन लगभग 02 किलो 500 ग्राम पाया गया. गठीत टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.