प्रतागपढ़. कोरोना का संक्रमण प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में प्रतापगढ़ में भी लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. गुरूवार को एक बार फिर जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए है.
गुरूवार को सामने आए कोरोना संक्रमितों में शहर के गौतम नगर और प्रीतम नगर में एक-एक कोरोना संक्रमित, एक पुलिस कस्टडी में कोरोना संक्रमित के साथ जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र के पारसोला में एक संक्रमित की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की और से की गई है.
पढ़ेंः बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भीलवाड़ा कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 232 से बढ़कर 236 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक संक्रमितों के संपर्क में आए 1230 लोगों के सैंपल लिए गए है. जिसमें 183 की रिपोर्ट पॉजिटव से नेगिटिव हो चुकी है. जबकि 76 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
वहीं कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है. साथ ही बाहर निकलने पर मास्क, साशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग करने की हिदायत भी दे रहा है.
बता दें कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के अबतक 24 लाख 61 हजार 191 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 17 लाख 51 हजार 555 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 48 हजार 40 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस हैं. बीते दिन 66 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन 1007 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ देश में अबतक 48 हजार 40 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के मामले में भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है.