प्रतापगढ़. शहर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में 26 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 327 पर पहुंच गया है. प्राप्त जानकारी में 5 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. इस बीच नगर परिषद के आयुक्त की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही छोटीसादड़ी कस्बे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन चार दिनों के लिए और बढ़ा दिया है.
बता दें कि संक्रमितों में 35 वर्षीय युवक भी शामिल है जो कि प्रतापगढ़ के गोपालगंज का निवासी बताया जा रहा है. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक मीणा ने बताया कि युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद गुरुवार को डॉक्टरों की एक टीम इस मामले को लेकर और अध्ययन करेगी. इसके बाद ही तय किया जाएगा कि युवक की मौत कोरोना से हुई या अन्य किसी और कारण से.
जानकारी के अनुसार 26 नए पॉजिटिव मामले आने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 327 हो गया है. वहीं अब तक 192 लोग रिकवर हो चुके हैं. वर्तमान में शहर में कोरोना के एक्टिव केस 135 हैं. साथ ही शहर में गुरुवार को पांच केसों में से 3 हीरा कॉलोनी में, एक-एक इंदिरा कॉलोनी और स्टेडियम के पास गजानंद मार्ग से आए हैं.
पढ़ें: कोटा : 70 साल पुरानी परंपरा टूटी, अनंत चतुर्दशी पर नहीं होगा ये 'खास' आयोजन
परिषद आयुक्त होम क्वॉरेंटाइन..
इस बीच परिषद आयुक्त की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जानकारी अनुसार आयुक्त परिहार को 15 अगस्त शाम को बुखार की शिकायत हुई थी. जिसके अगले दिन सोमवार को उन्होंने कोरोना जांच करवाई और खुद को आइसोलेट कर लिया. बुधवार को आई रिपोर्ट में परिषद आयुक्त कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके एक दिन बाद आयुक्त परिहार ने बताया कि, उनके स्वास्थ्य मेें अब सुधार हो रहा है.