प्रतापगढ़. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को एक बार फिर जिले में 17 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं. इन संक्रमित में 11 प्रतापगढ़ शहर और 1 बारावरदा, 1 अमलेश्वर, 1 पिल्लू और 3 अन्य छोटीसादड़ी उपखंड में संक्रमित सामने आए हैं.
शनिवार की रिपोर्ट में सुहागपुरा में संक्रमित मरीज के सामने आने के बाद दूसरे दिन भी कस्बा पूरी तरह से बंद रखा गया. वहीं प्रतापगढ़ के बारावरदा में संक्रमित की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में स्क्रीनिंग और कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिले में अब तक 536 कोरोना पॉजिटव मरीज रिकॉर्ड दर्ज किए जा चुके हैं.
कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 1326 लोगों की सैंपलिंग भी की जा चुकी है. जिले में रविवार को 7 संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 362 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं.
पढ़ें- होम क्वॉरेंटाइन होने के बावजूद पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे मुख्य सचेतक महेश जोशी
प्रदेश में रविवार को कोरोना के 726 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 90,089 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.