प्रतापगढ़. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. रविवार दोपहर की रिपोर्ट में शहर के गोपलंगज स्थित पालीवाल गली में एक 63 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. इसके बाद रविवार देर रात को आई रिपोर्ट में एक साथ 14 लोगों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.
रविवार रात की रिपोर्ट के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 220 हो चुका है. जिसमें से 172 मरीज नेगेटिव भी हो चुके हैं. जिले में इस समय एक्टिव केस 44 के करीब है. स्वास्थ्य विभाग की और से सोमवार को 183 लोगों के सैम्पल भेजे गए है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला मुख्यालय पर व्यापारियों द्वारा हर रविवार को व्यापर बंद रखने का भी निर्णय भी लिया गया है, लेकिन इसके बाद भी रविवार रात को एक बार फिर से कोरोना मरीजों की बाढ़ शहर में आ गई है.
शहर के भटपुरा दरवाजा में 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं एक मरीज सालमपुरा, एक मरीज प्रीतम नगर, एक मरीज बड़ा बाग और एक मरीज पुलिस लाइन में संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.
पढ़े- राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 53 हजार के पार, अब तक 795 मौतें
शहर में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों से खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन क्या ठोस कदम उठाता है, यह देखने लायक होगा. फिलहाल लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है.