पाली. शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के लाखोटिया तालाब के तीसरे फीडर में गुरुवार दोपहर को नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा. साथ ही गोताखोरों की मदद से करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला गया.
बता दें कि युवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद लाखोटिया तालाब के आसपास लोगों की भीड़ लग गई, जिसे पुलिस ने मौके से हटवाया. साथ ही पुलिस ने युवक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
पढ़ेंः गैर कांग्रेसी विधायकों को ACB का डर दिखाकर चुनाव प्रभावित करना चाहती है सरकार: ओंकार सिंह लखावत
पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर को भटवाड़ा बी में रहने वाले लोगों ने सूचना दी थी कि लाखोटिया तालाब के तीसरे हिस्से में एक युवक नहाने के दौरान डूब गया है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस गोताखोरों के साथ लाखोटिया तालाब के तीसरे हिस्से में पहुंची. तालाब में दलदल ज्यादा होने से गोताखोरों को ढूंढने में 3 घंटे का समय निकल गया. वहीं 3 घंटे के प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला गया.
पुलिस ने युवक के कपड़ों से मिले दस्तावेजों के अनुसार उसका नाम इंद्र सिंह बताया है. जिसेक बाद पुलिस ने इस संबंध में मृतक के परिजनों को भी सूचित किया है. पुलिस अब मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा.