पाली. जिला प्रशासन की बेचैनी एक बार फिर से बढ़ चुकी हैं. दरअसल शहर में एक कोरेना संदिग्ध को बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया हैं. बताया जा रहा है यह युवक कुछ दिन पहले ही जयपुर से पाली लौटा था. मंगलवार को इसकी तबीयत खराब होने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी.
प्रशासन को इस संबंध में सूचना मिलते ही पाली शहर के भीतरी क्षेत्र जोधपुरिया बास और बड़ा बास को पूरी तरह से सील कर दिया गया. वहीं एहतियात के तौर पर सभी मार्गों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया हैं. इस युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से क्षेत्र में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर उसे सैनिटाइज करने की कवायद की जा रही है. सोमनाथ मार्ग से बड़ाबास जाने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद कर दिया हैं.
पढ़ेंः लॉकडाउनः पाली पहुंचे DGP, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
वहीं प्यारा चौक से जोधपुरिया बास की गलियों में भी बैरिकेड लगा दिए गए हैं. मंगलवार देर शाम को पाली एसडीएम रोहिताश सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारियों ने भी जोधपुरिया बास और बड़ा बास क्षेत्र का निरीक्षण किया. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शहर के जोधपुरिया बास में 27 साल का युवक जो पेशे से कार चालक है, वह 23 मार्च को कार लेकर बिना स्वीकृति के जयपुर गया था.
पढ़ेंः पालीः चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने तैयार किया जागरूकता गीत, कलेक्टर ने की तारीफ
वहां से वह 24 मार्च को पाली आने के बजाय आहोर चला गया. जिसके बाद 7 अप्रेल को यह अपने घर लौटा था. इसके बाद उसकी स्क्रीनिंग भी करवाई गई थी. लेकिन, मंगलवार को युवक को खांसी और बुखार होने की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया. इसके स्वाब के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. बुधवार शाम तक इसकी रिपोर्ट आने की उम्मीद हैं.