ETV Bharat / state

कोट बालियान बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत...4 घंटे बाद शव बरामद - body found

बाली के कोट बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को ढूढ़ा जा सका. सूत्रों के मुताबिक नहाने के क्रम में युवक की मौत हुई. घटना स्थल से चप्पल और कपड़े पड़े मिलने पर बांध में उसकी तलाश शुरू की गई.

man died by drowning in Kot dam, बाली न्यूज स्टोरी, body found
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:44 PM IST

बाली (पाली). कोट बालियान बांध में एक आदिवासी युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. बता दे कि अब तक एक सप्ताह में सात लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है.

बाली: बांध में डूबने से एक युवक की मौत

कोट बालियान बांध में सुबह करीबन 11 बजे तैतीस वर्षीय कोलीवाड़ा निवासी किस्तूरराम भील की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई. घटना स्थल पर चप्पल और कपड़े पड़े मिलने पर बांध में उसकी तलाश शुरू की गई. कुछ ही देर में गोताखोरों की मदद से शव को निकालने में सफलता मिल गई. वहीं मृतक कोट बालियान में अपनी बहन के पास रहता था और यहीं मजदूरी का कार्य करता था.

यह भी पढ़े: जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई...पोकरण SDM सहित तीन पर रिश्वत का मामला दर्ज

सूचना मिलने पर बाली तहसीलदार रामलाल मीणा,सीओ हिमांशु जाँगिड़, बाली सीआई जुल्फिकार अली, आरआई खिमसिंह राव, सरपंच रमेश कुमार और समाजसेवी अल्ताफ खान घटनास्थल पर पहुंचे.

बाली में एसडीआरएफ जैसी कोई व्यवस्था नही हैं. इसलिए हर बार पुलिस प्रशासन को स्थानीय गोताखोरों की ही मदद लेनी पड़ती हैं. शनिवार को भी यह घटना घटित हुई तो प्रशासन को गोताखोर शरीफ खान,जाकिर हुसैन,वसीम और जुबेर खान की मदद लेनी पड़ी. गोताखोरों ने बांध के गहरे पानी में मगरमच्छ जैसे खतरनाक जलचरों की परवाह किए बिना दिलेरी से मृत युवक के शव को ढूंढ़ निकाला. शव तलाशने में उन्हें करीब चार घण्टे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

यह भी पढ़े: तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदवाई से पहले लोगों ने की पानी पर चर्चा

बाली तहसील में एक सप्ताह में अब तक डूबने से छह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे पहले सोमवार को बेड़ा नदी में दो युवक और हरगंगे कुंड में दो युवक और शुक्रवार को सादलाव नाले में एक महिला की डूबने से मौत हो चुकी हैं. क्षेत्र में ये हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं.
कोट बालियान बांध में इस समय 6.56 फीट यानी 42.93 एमसीएफटी जलस्तर हो चुका हैं. इस बांध की कुल भराव क्षमता 11.50 फीट यानी 101 एमसीएफटी हैं. यह बांध बाली और देसूरी उपखंड के सात बड़े बांधों में शुमार हैं.

बाली (पाली). कोट बालियान बांध में एक आदिवासी युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. बता दे कि अब तक एक सप्ताह में सात लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है.

बाली: बांध में डूबने से एक युवक की मौत

कोट बालियान बांध में सुबह करीबन 11 बजे तैतीस वर्षीय कोलीवाड़ा निवासी किस्तूरराम भील की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई. घटना स्थल पर चप्पल और कपड़े पड़े मिलने पर बांध में उसकी तलाश शुरू की गई. कुछ ही देर में गोताखोरों की मदद से शव को निकालने में सफलता मिल गई. वहीं मृतक कोट बालियान में अपनी बहन के पास रहता था और यहीं मजदूरी का कार्य करता था.

यह भी पढ़े: जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई...पोकरण SDM सहित तीन पर रिश्वत का मामला दर्ज

सूचना मिलने पर बाली तहसीलदार रामलाल मीणा,सीओ हिमांशु जाँगिड़, बाली सीआई जुल्फिकार अली, आरआई खिमसिंह राव, सरपंच रमेश कुमार और समाजसेवी अल्ताफ खान घटनास्थल पर पहुंचे.

बाली में एसडीआरएफ जैसी कोई व्यवस्था नही हैं. इसलिए हर बार पुलिस प्रशासन को स्थानीय गोताखोरों की ही मदद लेनी पड़ती हैं. शनिवार को भी यह घटना घटित हुई तो प्रशासन को गोताखोर शरीफ खान,जाकिर हुसैन,वसीम और जुबेर खान की मदद लेनी पड़ी. गोताखोरों ने बांध के गहरे पानी में मगरमच्छ जैसे खतरनाक जलचरों की परवाह किए बिना दिलेरी से मृत युवक के शव को ढूंढ़ निकाला. शव तलाशने में उन्हें करीब चार घण्टे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

यह भी पढ़े: तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदवाई से पहले लोगों ने की पानी पर चर्चा

बाली तहसील में एक सप्ताह में अब तक डूबने से छह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे पहले सोमवार को बेड़ा नदी में दो युवक और हरगंगे कुंड में दो युवक और शुक्रवार को सादलाव नाले में एक महिला की डूबने से मौत हो चुकी हैं. क्षेत्र में ये हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं.
कोट बालियान बांध में इस समय 6.56 फीट यानी 42.93 एमसीएफटी जलस्तर हो चुका हैं. इस बांध की कुल भराव क्षमता 11.50 फीट यानी 101 एमसीएफटी हैं. यह बांध बाली और देसूरी उपखंड के सात बड़े बांधों में शुमार हैं.

Intro:बाली(पाली).पाली के बाली थानांतर्गत कोट बालियान बांध में एक आदिवासी युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. बता दे कि अब तक एक सप्ताह में क्षेत्र में डूबने से मरने वालों की संख्या एक महिला सहित छह हो गई हैं.

'


Body:कोट बालियान बांध में सुबह करीबन 11 बजे के नहाने गया कोलीवाड़ा निवासी तैतीस वर्षीय किस्तूरराम भील की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई. घटना स्थल पर चप्पल व कपड़े पड़े मिलने पर बांध में उसकी तलाश शुरू की गई. मृत युवक कोट बालियान में अपनी बहन के पास रहते हुए मजदूरी का कार्य करता था.
सूचना मिलने पर बाली तहसीलदार रामलाल मीणा,सीओ हिमांशु जाँगिड़,बाली सीआई जुल्फिकार अली,आरआई खिमसिंह राव,सरपंच रमेश कुमार व समाजसेवी अल्ताफ खान घटनास्थल पर पहुंच गए. बाद में गोताखोरों की मदद से शव को निकालने में सफलता मिल गई.

'डूबने से मरने वालों की संख्या हुई छह'

बाली तहसील में एक सप्ताह में अब तक डूबने से छह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे पहले सोमवार को बेड़ा नदी में दो युवक व हरगंगे कुंड में दो युवक,शुक्रवार को सादलाव नाले में एक महिला डूबने से मर चुके हैं. क्षेत्र में ये हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं.

'कोट बालियान बांध में हैं 6.56 फीट जलस्तर'

कोट बालियान बांध में इस समय 6.56 फीट यानी 42.93 एमसीएफटी जलस्तर हो चुका हैं. इस बांध की कुल भराव क्षमता 11.50 फीट यानी 101 एमसीएफटी हैं. यह बांध बाली व देसूरी उपखंड के सात बड़े बांधों में शुमार हैं.

Conclusion:एसडीआरएफ टीम न होने से स्थानीय गोताखोर बने मददगार'

बाली व देसूरी उपखंड में आपदा प्रबंधन के नाम पर सरकारी स्तर पर एसडीआरएफ जैसी कोई व्यवस्था नही हैं. इसलिए हर बार पुलिस प्रशासन को स्थानीय गोताखोरों की ही मदद लेनी पड़ती हैं. शनिवार को भी यह घटना हुई तो गोताखोर शरीफ खान,जाकिर हुसैन,वसीम व जुबेर खान ने बांध के गहरे पानी में मगरमच्छ जैसे खतरनाक जलचरों की परवाह किए बिना दिलेरी से मृत युवक के शव को ढूंढ़ निकाला. शव तलाशने में उन्हें चार घण्टे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सोमवार को हरगंगे में डूब रहे दो युवकों को बचाने उतरा साहसी युवक बेड़ा निवासी इरशाद ने एक युवक को तो बचा लिया. लेकिन दूसरे को बचाने की कोशिश में खुद भी डूब गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.