पाली. जिले में रहने वाले हर व्यक्ति के चेहरे पर अब चिंता की लकीरें साफ नजर आने लग गई हैं. प्रदेश में मानसून आए 15 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है. लेकिन पाली को राहत भरी बरसात का अभी तक इंतजार है. यहां अभी तक नाम मात्र की ही बारिश हुई हैं. ऐसे में अब प्रशासन से लेकर आम आदमी चिंतित है. बारिश नहीं होने के कारण पाली के किसी भी बांध में पानी की आवक शुरू नही हुई हैं. ऐसे में जिले में अकाल जैसी स्थितियां सामने आ रही है.
गौरतलब है कि पाली में मानसून की दस्तक से पहले ही पाली के बांधों ओर बरसात की निगरानी के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से 15 जून से कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया था.15 जुलाई को कंट्रोल रूम को 30 दिन बीत आए हैं. लेकिन बारिश नहीं होने से कंट्रोल रूम भी शांत पड़ा है. हालांकि अभी प्रशासन भी 22 जुलाई के बाद बारिश आने की उम्मीद लगाए हुए हैं.
कंट्रोल रूम से मिले आंकड़ों के अनुसार 15 जून से 15 जुलाई तक पाली तहसील में 29 एमएम, रोहट में 71 एमएम, बाली में 40 एमएम, देसूरी में 89 एमएम, सोजत में 52 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 55 एमएम, जैतारण में 105 एमएम, रायपुर में 89 एमएम, रानी में 43 एमएम और सुमेरपुर में 46 एमएम बारिश दर्ज की गई है.