पाली. जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के कोसेलाव गांव में एक निजी स्कूल संचालक द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों के साथ अभद्रता का व्यवहार करने का मामला सामने आया है. यह मामला जब उजागर हुआ जब परिजनों के साथ हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद में परिजनों ने तखतगढ़ थाना में मामला भी दर्ज कराया.
वहीं इस मामले को लेकर कोसेलाव के ग्रामीण सोमवार को जिला कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से स्कूल संचालक की शिकायत करते हुए बताया कि उसने इससे पहले भी कई लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया है. जिला कलेक्टर के पास ग्रामीणों के साथ ज्ञापन लेकर पहुंचे राम सिंह दहिया ने जिला कलेक्टर को बताया कि वह अपने साली के बेटे की टीसी लेने के लिए कोसेलाव स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पहुंचा था. वहां पर स्कूल संचालक ने बालक की टीसी मांगने पर अभद्र व्यवहार किया और उसे स्कूल से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया.
ये भी पढ़ें: CM आवास पर आज से प्रत्येक सोमवार को होगी जन सुनवाई
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद में ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से की. वहीं परिजनों ने स्कूल संचालक के खिलाफ तखतगढ़ थाने में मामला भी दर्ज करवाया है.