पाली. जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घाणेराव सीएचसी पर डॉक्टरों की ओर से अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया. इस विरोध के बाद में ग्रामीणों ने देसूरी पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कुछ दिन पहले डॉक्टरों की ओर से गांव के एक व्यक्ति पर दर्ज कराए गए मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच की जाएगी.
बता दें कि कुछ दिन पहले घाणेराव सीएससी पर तोड़फोड़ और डॉक्टरों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए घाणेराव सीएससी प्रभारी ने देसूरी थाने में घाणेराव निवासी पुष्पेंद्र माली के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले के बाद में उस के समर्थन में उतरे ग्रामीणों ने सीएससी पर डॉक्टरों की ओर से मरीजों से अवैध वसूली का आरोप लगाया.
पढ़ें - अलवर: बच्चों के लिए फरिश्ता बना डॉक्टर...खामोश मासूमों को लौटाई आवाज
ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर आने वाले ग्रामीणों से प्रसव और ऑपरेशन के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. जो मरीज डॉक्टर को पैसा नहीं दे पाता उन्हें उचित उपचार नहीं मिल पाता. इसी मामले को लेकर गत दिनों ग्रामीण पुष्पेंद्र माली और डॉक्टरों के बीच बहस हो गई थी. डॉक्टरों ने इसे तोड़फोड़ का मामला बताते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया. ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.