ETV Bharat / state

पाली: पूर्व विधायक पर हमले के आरोपी का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मांग रहा फीडबैक - rajasthan news

कुछ दिनों पहले पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत श्रमिक महिलाओं ने जानलेवा हमला किया था. इसके बाद से वहां आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. हाल ही में हमले के आरोपित सरदारा राम भाट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह खुद को साफ छवि का व्यक्ति बताते हुए ग्राम पंचायत के लोगों से फीडबैक मांग रहा है.

पाली न्यूज, rajasthan news
पूर्व विधायक पर हमले के आरोपित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:17 AM IST

पाली. जिले के पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर कातिलाना हमले के बाद यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. पाली में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इस हमले को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया है. कंग्रसियों ने इस हमले की निंदा की है.

पूर्व विधायक पर हमले के आरोपित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भाट समाज की ओर से सरदारा राम भाट के पक्ष में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया गया. इसके बावजूद भी अभी भी इस मामले में प्रतिदिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं. पूर्व विधायक पर हमले के आरोपित सरदारा राम भाट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सरदारा राम अपने आप को साफ छवि का व्यक्ति बताते हुए अपनी ग्राम पंचायत के लोगों से फीडबैक लेने के लिए कह रहा है. साथ ही इस मामले में उसे झूठा फंसाने की बात भी बता रहा है और सभी से न्याय की मांग कर रहा है. सरदारा राम भाट के इस वीडियो के वायरल होने के बाद में पाली शहर और रोहट क्षेत्र में इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है.

गौरतलब है कि पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी कुछ दिनों पहले रोहट क्षेत्र के कलाली ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने गए थे. निरीक्षण के दौरान वहां कार्य कर रही श्रमिक महिलाओं और अन्य महिलाओं ने भाटी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में भाटी बुरी तरह चोटिल हो गए. इस हमले के पीछे पूर्व विधायक ने कलाली ग्राम पंचायत में पनप रहे बजरी माफिया का हाथ बताया और इस हमले का आरोप बजरी माफिया सरदारा राम भाट पर लगाया.

पढ़ें- पाली: सरदारा राम के पक्ष में भाट समाज का 3 घंटे तक प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग

सरदारा राम भाट कलाली ग्राम पंचायत का पूर्व सरपंच भी है और 2 माह पहले इसी खनन विवाद के चलते सरदारा राम भाट के भाई तेजा राम भाट की हत्या भी हो चुकी है. पूर्व विधायक भीमराज भाटी भी लंबे समय से रोहट क्षेत्र में चल रहे अवैध बजरी खनन को लेकर प्रशासन और पुलिस के सामने शिकायत कर रहे थे. कई बार भाटी और बजरी माफिया के बीच इस मुद्दे को लेकर तनातनी भी हो चुकी है. भाटी इसी कारण से खुद पर हुए हमले के पीछे बजरी माफिया का हाथ बता रहे हैं.

बता दें कि इस हमले के बाद से ही कलाली के पूर्व सरपंच और भाटी पर हमले के आरोपित सरदारा राम भाट फरार चल रहा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद में अब पुलिस ने सरदारा राम भाट की तलाश भी तेज कर दी है. सरदारा राम भाट के ठिकानों पर पुलिस कई दिनों से दबिश दे रही है, लेकिन इन सभी के बावजूद सरदारा राम भाट अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.

पाली. जिले के पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर कातिलाना हमले के बाद यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. पाली में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इस हमले को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया है. कंग्रसियों ने इस हमले की निंदा की है.

पूर्व विधायक पर हमले के आरोपित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भाट समाज की ओर से सरदारा राम भाट के पक्ष में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया गया. इसके बावजूद भी अभी भी इस मामले में प्रतिदिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं. पूर्व विधायक पर हमले के आरोपित सरदारा राम भाट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सरदारा राम अपने आप को साफ छवि का व्यक्ति बताते हुए अपनी ग्राम पंचायत के लोगों से फीडबैक लेने के लिए कह रहा है. साथ ही इस मामले में उसे झूठा फंसाने की बात भी बता रहा है और सभी से न्याय की मांग कर रहा है. सरदारा राम भाट के इस वीडियो के वायरल होने के बाद में पाली शहर और रोहट क्षेत्र में इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है.

गौरतलब है कि पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी कुछ दिनों पहले रोहट क्षेत्र के कलाली ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने गए थे. निरीक्षण के दौरान वहां कार्य कर रही श्रमिक महिलाओं और अन्य महिलाओं ने भाटी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में भाटी बुरी तरह चोटिल हो गए. इस हमले के पीछे पूर्व विधायक ने कलाली ग्राम पंचायत में पनप रहे बजरी माफिया का हाथ बताया और इस हमले का आरोप बजरी माफिया सरदारा राम भाट पर लगाया.

पढ़ें- पाली: सरदारा राम के पक्ष में भाट समाज का 3 घंटे तक प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग

सरदारा राम भाट कलाली ग्राम पंचायत का पूर्व सरपंच भी है और 2 माह पहले इसी खनन विवाद के चलते सरदारा राम भाट के भाई तेजा राम भाट की हत्या भी हो चुकी है. पूर्व विधायक भीमराज भाटी भी लंबे समय से रोहट क्षेत्र में चल रहे अवैध बजरी खनन को लेकर प्रशासन और पुलिस के सामने शिकायत कर रहे थे. कई बार भाटी और बजरी माफिया के बीच इस मुद्दे को लेकर तनातनी भी हो चुकी है. भाटी इसी कारण से खुद पर हुए हमले के पीछे बजरी माफिया का हाथ बता रहे हैं.

बता दें कि इस हमले के बाद से ही कलाली के पूर्व सरपंच और भाटी पर हमले के आरोपित सरदारा राम भाट फरार चल रहा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद में अब पुलिस ने सरदारा राम भाट की तलाश भी तेज कर दी है. सरदारा राम भाट के ठिकानों पर पुलिस कई दिनों से दबिश दे रही है, लेकिन इन सभी के बावजूद सरदारा राम भाट अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.