पाली. संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस के चलते रविवार को पाली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इन कार्यक्रमों के तहत रविवार सुबह 11:00 बजे पाली जिला मुख्यालय पर अंबेडकर सर्कल स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया.
इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें विचार गोष्ठी, मास्क वितरण, जागरूकता रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस को लेकर मुख्य कार्यक्रम अंबेडकर सर्कल पर आयोजित किया गया. जहां पहले बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अभिषेक किया गया.
पढे़ं- कृषि कानूनों को लेकर किसानों में आक्रोश, 10 किलोमीटर तक निकाली हुंकार रैली
उसके बाद वहां जनप्रतिनिधियों और भीम सेना से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा माल्यार्पण और पुष्प वर्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति का राकेश भाटी, उपसभापति लालचंद प्रीतमानी सहित कई लोग मौजूद रहे.