पाली. तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके साथियों को पुलिस ने धर दबोचा है. सोजत के डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि 14 फरवरी को उसी सिरियारी थाने में एक महिला ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके घर में सोना गड़ा होने की बात कहकर दो वर्षों में आरोपियों ने उससे करीब 45 लाख रुपये हड़प लिए.
खुद को रोशन बाबा कहने वाले आरोपी साजिद सिद्दकी व उसके साथी राजू मेघवाल ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सोजत पुलिस की ओर से विशेष टीम बनाई गई. टीम ने आरोपी बिहार के मुबारक पूरा निवासी रोशन बाबा उर्फ साजिद सिद्दीकी पुत्र सालेह अख्तर को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसके साथी राणावास निवासी राजू मेघवाल व हिम्मतनगर खेरवा निवासी आरिफ पुत्र बाबू खान कुरैशी को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस द्वारा इस बाबा और उसके साथियों से इनकी अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इन बाबा और इस गिरोह को गिरफ्तार करने के बाद इन से ठगे कई लोग पुलिस के सामने आए हैं.
पढ़ें : भीषण सड़क हादसा...दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर मौत
पुलिस ने बताया कि यह सभी बदमाश विधवा व अकेली रहने वाली महिलाओं को ही अपना शिकार बनाते थे. पीड़िता को भी उन्होंने इसी प्रकार से शिकार बनाया था. पीड़िता को सबसे पहले राजू मेघवाल ने बाबा से मिलवाया और उसके घर में 10 करोड़ का सोना दबा होने की बात कही. उसके बातों के झांसे में आकर महिला ने तीन साल में धीरे-धीरे कर उन्हें 45 लाख रुपये दे दिए.