ETV Bharat / state

पाली: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्रों की मौत, एक गंभीर रुप से घायल - बाइक सवार दो छात्रों की मौत

पाली के सुमेरपुर क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रविवार रात एक बाइक को अपने चपेटे में ले लिया. जिसमें बाइक पर सवार दो छात्र की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस के सामने अवैध बजरी खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, पाली समाचार, pali news
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्रों की मौत
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 1:03 PM IST

पाली. जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में आने वाले पूराडा गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर का कहर देखने को मिला. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रविवार रात एक बाइक को चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दोनों छात्र भारुंदा गांव के रहने वाले थे, जो रात में बाइक पर सुमेरपुर की तरफ जा रहे थे.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्रों की मौत

हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों ने पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया, और क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन और बेलगाम ट्रैक्टरों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: अलवर: मदद के लिए आई महिला के साथ सब इंस्पेक्टर ने पुलिस स्टेशन में किया दुष्कर्म

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारूदा निवासी 18 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र नारायणलाल ब्राह्मण अपने दोस्त सुरेश कुमार पुत्र मांगीलाल सेन और भावेश पुत्र पहलाद कुमार मेघवाल के साथ रात को बाइक पर सुमेरपुर के लिए रवाना हुए थें, ये तीनों युवक एक ही स्कूल में पढ़ते थे. बताया जा रहा है कि पुराडा गांव के निकट बजरी से भरे तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार विवेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेश कुमार सेन और भावेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: बजरी माफियाओं ने एक परिवार पर किया हमला, 6 लोग घायल

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. बता दें कि ग्रामीणों ने घायल दोनों छात्रों को सुमेरपुर के अस्पताल में पहुंचाया, जहां से सुरेश की हालत ज्यादा खराब होने से उसे जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसक बाद पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया और रविवार को इनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. इस दौरान मोर्चरी के बाहर ग्रामीणों की खासी भीड़ रही और ग्रामीणों ने पुलिस के सामने अवैध बजरी खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

पाली. जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में आने वाले पूराडा गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर का कहर देखने को मिला. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रविवार रात एक बाइक को चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दोनों छात्र भारुंदा गांव के रहने वाले थे, जो रात में बाइक पर सुमेरपुर की तरफ जा रहे थे.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्रों की मौत

हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों ने पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया, और क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन और बेलगाम ट्रैक्टरों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: अलवर: मदद के लिए आई महिला के साथ सब इंस्पेक्टर ने पुलिस स्टेशन में किया दुष्कर्म

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारूदा निवासी 18 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र नारायणलाल ब्राह्मण अपने दोस्त सुरेश कुमार पुत्र मांगीलाल सेन और भावेश पुत्र पहलाद कुमार मेघवाल के साथ रात को बाइक पर सुमेरपुर के लिए रवाना हुए थें, ये तीनों युवक एक ही स्कूल में पढ़ते थे. बताया जा रहा है कि पुराडा गांव के निकट बजरी से भरे तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार विवेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेश कुमार सेन और भावेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: बजरी माफियाओं ने एक परिवार पर किया हमला, 6 लोग घायल

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. बता दें कि ग्रामीणों ने घायल दोनों छात्रों को सुमेरपुर के अस्पताल में पहुंचाया, जहां से सुरेश की हालत ज्यादा खराब होने से उसे जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसक बाद पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया और रविवार को इनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. इस दौरान मोर्चरी के बाहर ग्रामीणों की खासी भीड़ रही और ग्रामीणों ने पुलिस के सामने अवैध बजरी खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.