पाली. जिले के औद्योगिक थाना इलाके में आने वाले मिलगेट में गुरुवार सुबह हाट बाजार के अंदर जगह के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते झड़प इतनी बढ़ गई कि लोगों ने आपस में हाथापाई शुरू कर दी. इस मामले में 2 लोग घायल हुए हैं. उन्हें बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया है.
पढ़ें: जोधपुर के व्यापारी की जयपुर में हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस संबंध में मौका मुआयना भी किया है. हालांकि इस संबंध में अभी तक थाने में दोनों पक्षों की ओर से किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.
पढ़ें: मानसून की मेहरबानी आमजन की रसोई पर भारी...मिर्ची भी हुई तीखी
मिली जानकारी के अनुसार पाली शहर के मिल गेट क्षेत्र में हर महीने की 10 तारीख को हाट बाजार लगता है. इस हाट बाजार में श्रमिकों की खरीदारी के लिए कच्ची दुकानें लगाई जाती है. गुरुवार को सुबह भी नाश्ते और अन्य कच्ची दुकानें मिल गेट पर लगाई गई थी. लेकिन, एक नाश्ते के दुकान और एक सामान के दुकानदार के बीच जगह की बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों आपस में मारपीट पर उतारू हो गए. इस झड़प में 2 लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला बढ़ने से रोकने के लिए हाट बाजार के पास अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया है.