ETV Bharat / state

पाली में कोरोना संक्रमण से दो की मौत...मौत का आंकड़ा पहुंचा 133 पर - पाली में कोरोना से 2 मौत

पाली में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है, साथ ही अब तक कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 133 तक पहुंच चुका है.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, pali news
जिले में कोरोना से दो और मौत
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:27 PM IST

पाली. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को कोरोना के दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही इस मौत के बाद पाली में कुल संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा 133 तक पहुंच चुका है. वहीं, प्रशासन की ओर से जिले में फैल रहे इस संक्रमण को रोकने के लिए अलग-अलग तरीके से कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. बावजूद इसके मौसम में हो रही उठापटक के चलते अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा अभी तक कम नहीं हो रहा है.

जिले में कोरोना से दो और मौत

बता दें कि पाली में सोमवार को संक्रमण के चलते दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार सुमेरपुर के पोमावा निवासी एक वृद्ध 4 दिन से अस्पताल में भर्ती था. जिसके बाद सोमवार को बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं सुमेरपुर में रहने वाली एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

पढ़ें: धौलपुर में नगर परिषद सफाई कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन, कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

साथ ही अब पाली में मेडिकल कॉलेज की ओर से सैंपल लेने का आंकड़ा काफी कम कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से रैंडम सैंपलिंग अब पाली में बंद कर दी गई है. जिसके चलते पाली में संक्रमित मरीजों के सामने आने का आंकड़ा काफी कम हो चुका है.

पाली में टूटी सड़कें बनी मुसीबत का सबब, लोगों ने किया रास्ता जाम..

शहर में टूटी हुई सड़कें लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही हैं. शहर के लगभग सभी मोहल्लों की सड़कें जर्जर हालत में हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोग आए दिन संबंधित विभागों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर इनके दुरुस्तीकरण के लिए की मांग भी कर रहे हैं. लेकिन, प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पाली. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को कोरोना के दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही इस मौत के बाद पाली में कुल संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा 133 तक पहुंच चुका है. वहीं, प्रशासन की ओर से जिले में फैल रहे इस संक्रमण को रोकने के लिए अलग-अलग तरीके से कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. बावजूद इसके मौसम में हो रही उठापटक के चलते अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा अभी तक कम नहीं हो रहा है.

जिले में कोरोना से दो और मौत

बता दें कि पाली में सोमवार को संक्रमण के चलते दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार सुमेरपुर के पोमावा निवासी एक वृद्ध 4 दिन से अस्पताल में भर्ती था. जिसके बाद सोमवार को बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं सुमेरपुर में रहने वाली एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

पढ़ें: धौलपुर में नगर परिषद सफाई कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन, कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

साथ ही अब पाली में मेडिकल कॉलेज की ओर से सैंपल लेने का आंकड़ा काफी कम कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से रैंडम सैंपलिंग अब पाली में बंद कर दी गई है. जिसके चलते पाली में संक्रमित मरीजों के सामने आने का आंकड़ा काफी कम हो चुका है.

पाली में टूटी सड़कें बनी मुसीबत का सबब, लोगों ने किया रास्ता जाम..

शहर में टूटी हुई सड़कें लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही हैं. शहर के लगभग सभी मोहल्लों की सड़कें जर्जर हालत में हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोग आए दिन संबंधित विभागों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर इनके दुरुस्तीकरण के लिए की मांग भी कर रहे हैं. लेकिन, प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.