पाली. जिले के जैतारण थाना क्षेत्र में बढ़ रही दुपहिया वाहन चोरी के मामले को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनसे चोरी की 9 बाइकें भी बरामद की गईं हैं. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में इस चोर गिरोह की ओर से पाली जिले के कई क्षेत्रों में व जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक चोरी की कई वारदातों को कबूल किया गया है. ऐसे पूछताछ में इस गिरोह के चार और सदस्यों के नाम भी बताए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
पढ़ें: झालावाड़ में 1 किलो स्मैक के साथ पिता और तीन बेटे गिरफ्तार
जैतारण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी की वारदातें बढ़ी हैं. इसको लेकर पुलिस की ओर से टीम का गठन किया गया था. काफी अनुसंधान करने के बाद में जैतारण के रैगरों का छोटा बास निवासी विजय उर्फ विजू पुत्र रुपाराम रेगर व जैतारण के लितरिया निवासी चेतन कुमार पुत्र प्रकाश चंद सतनामी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने पूछताछ में क्षेत्र में कई दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को कबूल किया गया है.
बताया कि इनके चार और सहयोगी हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. इनमें रैगरों का छोटा बास निवासी राहुल सिंगारिया, बिलाड़ा हरिजन बस्ती निवासी सचिन पुत्र अशोक हरिजन व सिरियारी के मांडा निम्बली निवासी विकास उर्फ जीतू उर्फ टाइगर पुत्र कालूराम हरिजन की तलाश की जा रही है. इन तीनों के साथ इस गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है. उसकी भी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया इस चोर गिरोह द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में बाजारों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुनसान पड़ी दुपहिया वाहनों की रेकी की जाती थी और फिर उन्हें चोरी किया जाता था.