पाली. पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर सोमवार रात 11:00 बजे सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने सड़क पर पंक्चर निकाल रहे चार लोगों को कुचल दिया. जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को ट्रांसफर नगर थाना पुलिस की गाड़ी से बांगड़ अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान दो घायलों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा हैं. वहीं, उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मंगलवार को इन दोनों ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, इस हादसे के बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक और खलासी को पकड़कर थाने भेज दिया.
पढ़ेंः प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव बाईपास पर एक होटल के पास सोमवार रात 11:30 बजे 4 लोग एक ट्रक का पंक्चर बना रहे थे. इस दौरान पीछे से अमूल दूध डेयरी का एक ट्रक गुजरात से जूनागढ़ जा रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक ने इन चारों लोगों को चपेट में ले लिया.
पढ़ेंः प्री DLED परीक्षा में 91.42 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
इस हादसे में जैसलमेर के साकड़ा गांव निवासी मुकेश सैनी पुत्र भगाराम की मौत हो गई. जबकि उसका सहयोगी किशोर सिंह राजपूत निवासी नवातला पाटोदी जिला बाड़मेर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में सड़क के किनारे खड़ी ट्रक का पंचर निकालने वाला चालक जगदीश यादव और उसका खलासी सुरेश मीणा भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से खलासी सुरेश मीणा की देर रात जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई.