पाली. मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गजानंद चौराहा एवं काली माता मंदिर आश्रम पर नकाबपोश चोरों ने चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने रात्रि के समय महाराज और पुजारी परमानंद को कमरे में बंद कर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की. वहीं चोर 2 किलो चांदी, 40000 रोकड़ी नकदी सहित 3 तोला सोना ले भागे.
यह अज्ञात चोर यहीं नहीं रुके निकट ही सोहनलाल पुजारी और बाबूलाल पुजारी के आश्रम पर भी इन्होंने धावा बोल दिया. चोरी की इन बढ़ती वारदातों से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है. वहीं मारवाड़ जंक्शन पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ें- पाली में मौसमी बीमारी से हालात खराब, अस्पताल में बेड पड़े कम
साथ ही पुलिस ने चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है. इस वारदात में आश्रम के पुजारी को बुरी तरह पीटा गया. वहीं एक पुजारी तो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं अभी तक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही हैं. जिससे ग्रामीणों में आक्रोस हैं.