मारवाड़ जंक्शन (पाली). सिरियारी थाना के देवासीयो की ढाणी में शनिवार देर रात को एक सुने मकान में अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी करने की कोशिश की. लेकिन, मकान के चारों तरफ से खुला होने की वजह से अज्ञात व्यक्तियों ने दो कमरों के ताले तोड़े और अंदर समान ढूंढने की कोशिश की. अंदर कोई समान नहीं मिला. मकान मालिक अमरचंद माली बेंगलुरु में रहते हैं. इस मकान में उसकी माता अकेली रहती हैं जो सोजत रोड गई हुई थी. सुबह परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मामले में परिजन भंवरलाल माली ने बताया कि उनकी भाभी सोजत रोड गई हुई थी मकान सुना था. अज्ञात व्यक्तियों ने दोनों कमरों के ताले तोड़कर अंदर समान ढूंढने की कोशिश की उनको कुछ भी सामान हाथ नहीं लगा. सुबह पास ही परिजनों ने टांके से पानी भरने आये तो देखा की दोनों कमरों के ताले टूटे हुए थे.
यह भी पढ़े: बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...
परिजनों के चिल्लाने से आस पास पड़ोसी एकत्रित हुए. मकान मालिक अमरचंद माली की माता को फोन कर बुलाया गया. परिजनों ने जिसकी सूचना सिरियारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.