पाली. रास थाना क्षेत्र में संचालित होने वाली बांगड़ सीमेंट फैक्ट्री की आवासीय कॉलोनी में फरवरी महीने में सैकड़ों की संख्या में हुए पंखे चोरी के मामले में पुलिस की ओर से राजफास करते हुए एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्होंने क्षेत्र में चोरी की वारदात को कबूल किया है.
रास थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने भीमगढ़ निवासी फिरोज पुत्र पुनाराम मेहरात, जगतपुरा निवासी सुरेंद्र पुत्र लक्ष्मण सिंह मेहरात और जगतपुरा निवासी महेंद्र पुत्र डबलूराम मेहरात को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, इन तीनों आरोपियों ने करीब 1 साल तक सीमेंट फैक्ट्री की आवासीय कॉलोनियों में मजदूरी की थी, जिसके चलते उन्हें इस क्षेत्र से पूरी तरह से की जानकारी थी.
यह भी पढ़ें: एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी: अवैध नल कनेक्शन कटाने गई जलदाय विभाग की टीम पर हमला, FIR दर्ज
इस साल फरवरी महीने में इन तीनों ने मिलकर आवासीय कॉलोनी में लगभग 120 छत पंखे और 6 बंडल केबल चोरी किए थे, जिसका मामला सीमेंट फैक्ट्री की ओर से दर्ज करवाया गया था. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने इस वारदात को करना कबूल भी किया है.