पाली. वन विभाग की ओर से पाली में शुक्रवार शाम से वन्यजीव गणना की शुरू होने वाली है. इसको लेकर वन विभाग की टीमों की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. पाली सीमा क्षेत्र में आने वाले राणकपुर वन क्षेत्र, पैंथर कंजर्वेशन, रोहट वन क्षेत्र, सेंदड़ा वन क्षेत्र, टाडगढ़ रावली में वन्यजीव गणना होने वाली है.
इस वन्यजीव गणना को लेकर पाली के पशु प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही गणना के दौरान रात भर मचान पर बैठने के लिए कई लोगों ने आवेदन भी किया है. लेकिन, इस बार कई लोगों को निराश भी लौटना पड़ेगा, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार वन विभाग एक मचान पर सिर्फ दो लोगों को ही बैठने की अनुमति देंगा. इसके चलते पाली के कई वॉटर प्वाइंट पर कम लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, वन्यजीव गणना को लेकर पाली वन विभाग की ओर से सभी वन क्षेत्रों को लोगों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है. शनिवार शाम तक सभी वन क्षेत्र और सभी सफारी क्षेत्र पूरी तरह से बंद रहेंगे.
वन अधिकारियों के अनुसार वन क्षेत्रों में शाकाहारी जीवों की वन्यजीव गणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. वहीं, सबसे रोमांचक मांसाहारी वन्यजीवों की गणना शाम 5 बजे से शुरू होगी. इसको लेकर कुंभलगढ़ अभ्यारण की 5 रेंज में 158, टॉडगढ़ रावली अभयारण्य में 65, जवाई पैंथर कंजर्वेशन में 12, पाली वन मंडल के अधिनस्थ आने वाले बाली के जंगल में 13 वाटर प्वाइंट पर ये गणना होने वाली है.
पढ़ें- केबाजा माता मंदिर की वादियों में झूम रहा मयूर, राष्ट्रीय पक्षी को रास आ रही अरावली की पहाड़ियां
बता दें कि गणना के तहत शुक्रवार सुबह सादड़ी वन क्षेत्र के सफारी ट्रैक पर वन विभाग की टीम को एक पैंथर स्वच्छंद विचरण करते नजर आया. जिसे वन विभाग की टीम ने अपने कैमरे में कैद किया. वन अधिकारियों का कहना है कि इस बार वन्य जीव गणना में संक्रमण के खतरे को देखते हुए काफी सावधानी बरती गई है. इसके तहत गणना में कम ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.