ETV Bharat / state

पाली: अज्ञात चोरों ने 4 घरों को बनाया निशाना, उड़ाए नकदी और जेवरात

पाली जिला स्थित रास थाना क्षेत्र के बाबरा में अज्ञात चोरों ने रविवार रात 4 घरों को निशाना बनाया. चोरों ने घरों के ताले और खिड़कियां तोड़कर अंदर रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

pali news, पाली में चोरी, बाबरा में चोरी
बाबरा में चोरी
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:59 PM IST

जैतारण (पाली). जिले के रास थाना क्षेत्र के बाबरा में चोरी के वारदात सामने आए हैं. अज्ञात चोरों ने इलाके के 4 घरों के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए. चोरी की वारदात को रविवार रात को अंजाम दिया गया है. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बाबरा इलाके में रविवार रात अज्ञात चोरों ने 2 सुने मकानों का ताला तोड़कर उस घर में रखे सभी जेवरात और रुपए पर हाथ साफ कर दिया. वहीं दो अन्य घरों की खिड़कियों को तोड़कर चोर अंदर घुसे. इन घरों में से भी चोरों ने नकदी और जेवरात चुरा लिए. सुबह घरों के ताले और खिड़कियां टुटी मिली. लोगों ने भीतर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था.

ये पढ़ें: पाली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

सूचना पर रास थाना प्रभारी सुरेन्द कुमार, बाबरा चौकी से एएसआइ भागचंद शर्मा, मुख्य आरक्षी उमरावखान, आरक्षी महिपाल चौधरी, आरक्षी महेशचंद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी का खुलासा करने में जुट गई.

ये पढ़ें: झुंझुनू: करमाड़ी लीज पर फायरिंग मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार

जिले में बढ़ रहें चोरी के बारदात

पाली जिले के जैतारण थाना पुलिस और रायपुर थाना पुलिस ने चोरी के मामलों में खुलासा किया है. पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है. उसके बावजूद दिनों दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही है. बता दें कि लॉकडाउन लगे होने के कारण जिले में पिछले महीनों में आपराधिक वारदातों में कमी आई थी. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर चोरी और लूटपाट जैसे वारदात बढ़ने लगे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन इन अपराधियों पर लगाम कसने की पूरी कोशिश कर रहा है.

जैतारण (पाली). जिले के रास थाना क्षेत्र के बाबरा में चोरी के वारदात सामने आए हैं. अज्ञात चोरों ने इलाके के 4 घरों के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए. चोरी की वारदात को रविवार रात को अंजाम दिया गया है. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बाबरा इलाके में रविवार रात अज्ञात चोरों ने 2 सुने मकानों का ताला तोड़कर उस घर में रखे सभी जेवरात और रुपए पर हाथ साफ कर दिया. वहीं दो अन्य घरों की खिड़कियों को तोड़कर चोर अंदर घुसे. इन घरों में से भी चोरों ने नकदी और जेवरात चुरा लिए. सुबह घरों के ताले और खिड़कियां टुटी मिली. लोगों ने भीतर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था.

ये पढ़ें: पाली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

सूचना पर रास थाना प्रभारी सुरेन्द कुमार, बाबरा चौकी से एएसआइ भागचंद शर्मा, मुख्य आरक्षी उमरावखान, आरक्षी महिपाल चौधरी, आरक्षी महेशचंद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी का खुलासा करने में जुट गई.

ये पढ़ें: झुंझुनू: करमाड़ी लीज पर फायरिंग मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार

जिले में बढ़ रहें चोरी के बारदात

पाली जिले के जैतारण थाना पुलिस और रायपुर थाना पुलिस ने चोरी के मामलों में खुलासा किया है. पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है. उसके बावजूद दिनों दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही है. बता दें कि लॉकडाउन लगे होने के कारण जिले में पिछले महीनों में आपराधिक वारदातों में कमी आई थी. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर चोरी और लूटपाट जैसे वारदात बढ़ने लगे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन इन अपराधियों पर लगाम कसने की पूरी कोशिश कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.