जैतारण (पाली). जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के बाहर सो रहे परिजनों के बावजूद चोर घर के अंदर से अलमारी का लॉक और बक्से का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चुरा ले गए.
बता दें कि शनिवार सुबह सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई और एसआई अन्नाराम सीरवी ने मौका मुआयना किया. राजमार्ग पर पोस्ट ऑफिस के समीप मोटा का बाडिया सेंदड़ा निवासी विक्रम सिंह पुत्र मोहन सिंह ने बताया कि उसके परिजन कमरे के बाहर चौक और छत पर सो रहे थे.
पढ़ेंः चीनी समान का बहिष्कार कर चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला, शहीद जवानों के सम्मान में लगाए
जिसके बाद मौका देखकर तड़के अज्ञात चोरों ने कमरे में अलमारी का लॉक और लोहे के बक्से का ताला तोड़कर ढाई हजार रुपये नकदी, सोने चांदी के जेवरात, एटीएम, पर्स, लाइंसेंस, मोटरसाइकिल चाबी आदि चुरा ले गए.
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने मौका मुआयना किया और चोरी का खुलासा करने में जुट गई है. जिसके बाद जैतारण पुलिस और रायपुर पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है. उसके बावजूद दिनों दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही है.
पढ़ेंः पाली: सीमेंट फैक्ट्री की यूनिट 8 में लगी भीषण आग
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार-
पाली की जैतारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पूछताछ में गिरोह ने 25 वारदातों में शामिल होने की बात को कबूला है.