पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए प्रशासन और सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे देश भर में फैली इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सके. इसी चेन को तोड़ने के लिए पाली के कुछ चित्रकार सड़कों पर अपनी चित्रकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
पाली के कई चित्रकारों ने भी अपना प्रयास शुरू कर दिया है. यहां दोपहर 12 बजे के बाद पाली की सड़कें पूरी सूनसान हो जाती है. इन्हीं सुनसान सड़कों पर अब पाली के सभी चित्रकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.
इसके चलते जिले के सभी मुख्य चौराहों पर कोरोना वायरस के संक्रमण और उससे होने वाले खतरों से रूबरू कराया जा रहा है. जिले में पहली बार इन युवा चित्रकारों की ओर से इस तरह का प्रयास किया जा रहा है. जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. पाली में Lockdown में अच्छी कमाई के मकसद के इकट्ठी की 5 लाख की शराब, पुलिस ने की जब्त
जानकारी के अनुसार चित्रकारी का कार्य करने वाले गोपाल पेंटर और उसके साथियों ने अपने ही स्तर पर शहर में लोगों को जागरूक करने रहे हैं. सभी मुख्य चौराहे जहां लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा रहती है, वहां कोरोना वायरस से जुड़े चित्रकारी कर लोगों को संदेश देने का कार्य शुरू किया गया है.
इसके तहत अंबेडकर सर्कल, गांधी मूर्ति, सूरजपोल, जिला मुख्यालय, विवेकानंद सर्कल, नया बस स्टैंड, सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड, बांगड़ कॉलेज तिराहा सहित कई क्षेत्रों में यह लोग सड़कों पर चित्र बनाकर लोगों को अपने घर में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. जिससे देश भर में फैली इस महामारी की स्थिति से आसानी से निपटा जा सके.