मारवाड़ जंक्शन (पाली). कोरोना महामारी के कारण लोगों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. वहीं कोरोना महामरी मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करने वाले लोगों पर कहर बनकर टूटी है. इन मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.
लॉकडाउन भी बीत गया और अनलॉक लगाकर अब तक 5 महीने बीते गए हैं. इन मजदूरों से काम छीना तो अब रोटी के लाले पड़ रहे हैं लेकिन न तो प्रशासन से इन्हें कोई सहायता मिली और ना ही कोई खाद्य सामग्री. आज हालात ऐसे बन चुके हैं कि इनका परिवार का पेट पालना भी मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ट्रेनों का संचालन बंद है. जिस कारण कैंटीन वाले, कुली, स्टेशन पर छोटे-बड़े कैंटीन वेंडर्स, टैक्सी वालों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. पाली में कोरोना संक्रमण से 3 मौत, सामने आए 112 नए संक्रमित मरीज
प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं मिलने के कारण हालात और भी विकट होते जा रहे हैं. इन हजारों मजदूरों की सुनने वाला कोई नहीं है, ये लोग रोजी-रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.