ETV Bharat / state

पाली: नाले में बही SUV, चार लोगों ने कूद कर बचाई जान - suv flow in the drain

पाली जिले के बाली में एक कार नाले में बह गई. बारिश के बाद नाले का जलस्तर बढ़ गया. जिसकी वजह से गाड़ी बीच में ही फंस गई. कार में सवार लोगों ने झाड़ियों के सहारे खुद को रेस्क्यू किया. घटना खिंवाड़ा थाने की है.

suv flow in the drain,  suv flow in the drain in pali
नाले में बही SUV
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:12 PM IST

बाली (पाली). जिले के बाली में नाले में एक कार बह गई. कार में सवार चार लोगों ने कार से किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई. घटना पाली जिले के खिंवाड़ा थाने की है. जहां लांपी और सुमेर के बीच में दिवेर नाले में बारिश के बाद पानी का बहाव तेज हो गया जिसके चलते यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कैसे बही नाले में SUV

अन्नजी की ढाणी निवासी कार चालक नेमाराम अपनी पत्नी और दो लोगों के साथ बाली जा रहे थे. दोपहर में बाली में तेज बारिश हुई थी जिसके बाद लांपी और सुमेर गांवों के बीच में एक नाला पड़ता है. दिवेर का नाला. जिसमें बारिश के बाद पानी का स्तर बढ़ गया. जब नेमाराम ने नाले में अपनी एसयूवी उतारी तो पानी के तेज बहाव में गाड़ी फंस गई. गाड़ी पानी के बहाव के साथ बहने लगी तो गाड़ी में सवार चारों लोगों ने पास की झाड़ियों के सहारे खुद को रेस्क्यू किया.

पढ़ें: झालावाड़ : रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए ग्रामीण कर रहे तरह-तरह के जतन

गाड़ी पानी के बहाव में 50 फीट तक बह गई. नाले में पानी के तेज बहाव के बाद दोनों तरफ का ट्रैफिक जाम रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाले में पानी का तेज बहाव था. एसयूवी में सवार लोग बाली अस्पताल जा रहे थे. उन्होंने नाले को पार करने के लिए अपनी गाड़ी को पानी में उतार दिया. जिसके बाद गाड़ी पानी के तेज बहाव के कारण नाला पार नहीं कर पाई और बीच में ही फंस गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना खिंवाड़ा और देसूरी पुलिस दी. घंटे भर बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

बाली (पाली). जिले के बाली में नाले में एक कार बह गई. कार में सवार चार लोगों ने कार से किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई. घटना पाली जिले के खिंवाड़ा थाने की है. जहां लांपी और सुमेर के बीच में दिवेर नाले में बारिश के बाद पानी का बहाव तेज हो गया जिसके चलते यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कैसे बही नाले में SUV

अन्नजी की ढाणी निवासी कार चालक नेमाराम अपनी पत्नी और दो लोगों के साथ बाली जा रहे थे. दोपहर में बाली में तेज बारिश हुई थी जिसके बाद लांपी और सुमेर गांवों के बीच में एक नाला पड़ता है. दिवेर का नाला. जिसमें बारिश के बाद पानी का स्तर बढ़ गया. जब नेमाराम ने नाले में अपनी एसयूवी उतारी तो पानी के तेज बहाव में गाड़ी फंस गई. गाड़ी पानी के बहाव के साथ बहने लगी तो गाड़ी में सवार चारों लोगों ने पास की झाड़ियों के सहारे खुद को रेस्क्यू किया.

पढ़ें: झालावाड़ : रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए ग्रामीण कर रहे तरह-तरह के जतन

गाड़ी पानी के बहाव में 50 फीट तक बह गई. नाले में पानी के तेज बहाव के बाद दोनों तरफ का ट्रैफिक जाम रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाले में पानी का तेज बहाव था. एसयूवी में सवार लोग बाली अस्पताल जा रहे थे. उन्होंने नाले को पार करने के लिए अपनी गाड़ी को पानी में उतार दिया. जिसके बाद गाड़ी पानी के तेज बहाव के कारण नाला पार नहीं कर पाई और बीच में ही फंस गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना खिंवाड़ा और देसूरी पुलिस दी. घंटे भर बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.