ETV Bharat / state

Wife Murdered In Pali: पति को था शक, जंगल में ले जाकर उतारा मौत के घाट...बेटे ने खोला राज - Wife Murdered In Pali

पत्नी के चरित्र पर शक के चक्कर में एक शख्स ने उसकी हत्या कर दी (Wife Murdered In Pali). शव को पत्थर और मिट्‌टी से दबाने का प्रयास किया लेकिन बेटे की चौकस निगाहों ने उसके खेल को बिगाड़ कर रख दिया. मामला पाली के बगड़ी नगर का है

Wife Murdered In Pali
शक ने ली जान
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 11:47 AM IST

पाली. बेटे ने मां के गायब होने पर पिता पर शक किया. अपने स्तर पर जांच की तो मां की गुमशुदगी का सिरा हाथ लग गया. बेटे ने पुलिस में संदेह के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद एक-एक कर मां के मौत की गुत्थी सुलझी (Suspicious Man killed Wife In Pali). पकड़ में आए आरोपी ने आखिरकार पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली.

बेटे को पिता पर हुआ संदेह: पाली के पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव निवासी अविनाश (पुत्र नारायणलाल कालबेलिया) ने 7 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया था कि 2 जुलाई 2022 को उसकी मां संतोष देवी (उम्र 40 वर्षीय) को पिता नारायण नाथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए थे. दोपहर करीब 03 बजे पिता अकेले ही घर लौट आए तो बेटे ने मां के बारे में पूछा. पिता ने कहा कि मां को चौराहे पर छोड़ वो पेट्रोल भरवाने गया था.

मां के लिए बेचैन बेटे ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे: अविनाश को पिता की बातों पर यकीन नहीं हुआ तो उसने पेट्रोल पम्प के CCTV फुटेज देखे. जिसमें पिता कहीं नहीं दिखा. बेटे को मां की चिंता हुई तो उसने हरियामाली, केरखेड़ा गांव में अपने स्तर पर खोज पड़ताल की. फिर उसने धारेश्वर की पहाड़ी की तरफ लगे CCTV फुटेज देखा. जिसमें पति पत्नी धारेश्वर की और जाते दिखे. उसने गौर से देखा तो पाया उसके पापा अकेले ही लौट रहे हैं. बेटे ने 02 जुलाई को मां की गुमशुदगी दर्ज कराई थी तो 07 जुलाई को परिजनों संग रिपोर्ट लिखाई (Father Killed Mother Son Discloses). जिसमें उसने लिखा कि हमें शक है कि पिता ने मां की हत्या कर शव धारेश्वर की पहाड़ियों में छुपा दिया है.

पढ़ें-Jodhpur Comedian Raped: जोधपुर की कॉमेडियन ने पाली के फैशन फोटोग्राफर पर लगाया रेप का आरोप, शादी का झांसा दे करता रहा शोषण

पति ने कबूली हत्या की बात: सीओ सोजत डॉ हेमंत जाखड़ ने बताया कि मृतका के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस 07 जुलाई को धारेश्वर की पहाड़ियों में संतोष देवी की तलाश में पहुंची. वहां खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद उन्हें एक क्षेत्र में बदबू आई. वहां पहुंचे तो शव पड़ा मिला. जिस पर पत्थर व मिट्टी डाली हुई थी. इसकी पहचान कंटालिया गांव निवासी संतोषदेवी कालबेलिया के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया तो उसने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की (Wife Murdered In Pali). पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था. उसे लगता था कि उसके किसी से अवैध संबंध हैं.

पाली. बेटे ने मां के गायब होने पर पिता पर शक किया. अपने स्तर पर जांच की तो मां की गुमशुदगी का सिरा हाथ लग गया. बेटे ने पुलिस में संदेह के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद एक-एक कर मां के मौत की गुत्थी सुलझी (Suspicious Man killed Wife In Pali). पकड़ में आए आरोपी ने आखिरकार पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली.

बेटे को पिता पर हुआ संदेह: पाली के पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव निवासी अविनाश (पुत्र नारायणलाल कालबेलिया) ने 7 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया था कि 2 जुलाई 2022 को उसकी मां संतोष देवी (उम्र 40 वर्षीय) को पिता नारायण नाथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए थे. दोपहर करीब 03 बजे पिता अकेले ही घर लौट आए तो बेटे ने मां के बारे में पूछा. पिता ने कहा कि मां को चौराहे पर छोड़ वो पेट्रोल भरवाने गया था.

मां के लिए बेचैन बेटे ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे: अविनाश को पिता की बातों पर यकीन नहीं हुआ तो उसने पेट्रोल पम्प के CCTV फुटेज देखे. जिसमें पिता कहीं नहीं दिखा. बेटे को मां की चिंता हुई तो उसने हरियामाली, केरखेड़ा गांव में अपने स्तर पर खोज पड़ताल की. फिर उसने धारेश्वर की पहाड़ी की तरफ लगे CCTV फुटेज देखा. जिसमें पति पत्नी धारेश्वर की और जाते दिखे. उसने गौर से देखा तो पाया उसके पापा अकेले ही लौट रहे हैं. बेटे ने 02 जुलाई को मां की गुमशुदगी दर्ज कराई थी तो 07 जुलाई को परिजनों संग रिपोर्ट लिखाई (Father Killed Mother Son Discloses). जिसमें उसने लिखा कि हमें शक है कि पिता ने मां की हत्या कर शव धारेश्वर की पहाड़ियों में छुपा दिया है.

पढ़ें-Jodhpur Comedian Raped: जोधपुर की कॉमेडियन ने पाली के फैशन फोटोग्राफर पर लगाया रेप का आरोप, शादी का झांसा दे करता रहा शोषण

पति ने कबूली हत्या की बात: सीओ सोजत डॉ हेमंत जाखड़ ने बताया कि मृतका के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस 07 जुलाई को धारेश्वर की पहाड़ियों में संतोष देवी की तलाश में पहुंची. वहां खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद उन्हें एक क्षेत्र में बदबू आई. वहां पहुंचे तो शव पड़ा मिला. जिस पर पत्थर व मिट्टी डाली हुई थी. इसकी पहचान कंटालिया गांव निवासी संतोषदेवी कालबेलिया के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया तो उसने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की (Wife Murdered In Pali). पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था. उसे लगता था कि उसके किसी से अवैध संबंध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.