ETV Bharat / state

पालीः IOC पाइप लाइन से तेल चोरी में खुल रही नई परतें...एक और थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध

पाली जिले से गुजर रही है आईओसी की पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में एसओजी की ओर से हर दिन नई परतें खोली जा रही हैं. आरोपियों से की गई पूछताछ में सेन्दड़ा थाना प्रभारी पेमाराम विश्नोई की भी भूमिका संदिग्ध पाई जा रही है. इस मामले का आभास होने के बाद में पेमाराम भूमिगत हो गए हैं. हालांकि, पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि उन्होंने थाने के रजिस्टर में अपनी रवानगी मुजरिम को पकड़ने के बताई है.

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:38 AM IST

Suspected role of Sendra SHO, पेमाराम विश्नोई
IOC पाइप लाइन से तेल चोरी मामला

पाली. जिले से गुजर रही है आईओसी की पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में एसओजी की ओर से हर दिन नई परतें खोली जा रही हैं. आरोपियों से की गई पूछताछ में अब एक और थानेदार की भूमिका संदिग्ध आ रही है. इधर, शुक्रवार को बगड़ी थानेदार गोपाल विश्नोई, पत्रकार श्याम शर्मा सहित 9 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से यह पूछताछ के लिए थानेदार पत्रकार और सरगना को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. एसओजी की ओर से की गई पूछताछ में तीनों ही आरोपियों ने कई राज उगले हैं, जो चौंकाने वाले हैं.

IOC पाइप लाइन से तेल चोरी मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बगड़ी थानेदार गोपाल विश्नोई, पत्रकार श्याम शर्मा और सरगना सुखदेव सिंह से जब पूछताछ की गई तो लाखों रुपए का आदान-प्रदान अधिकारियों के बीच होने की बात आई है. बताया जा रहा है कि जिस दिन इस पाइपलाइन से तेल चोरी किया जाता था, उस दिन थानेदार गोपाल विश्नोई को 3 लाख, पुलिस के आला अधिकारी को 5 लाख और मध्यस्था कराने वाले श्याम शर्मा को 2 लाख रुपए सरगना की ओर से दिए जाते थे. जिस दिन तेल चोरी होता उस दिन थानेदार खुद गस्त पर रहता और इन आरोपियों को पूरी सुरक्षा देता था. एसओजी की ओर से शुक्रवार देर रात तक की गई पूछताछ के बाद एसओजी ने कई और लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ेंः घूसकांड में आरोपी आईपीएस मनीष अग्रवाल निलंबित...कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

सेन्दड़ा थाना प्रभारी हुए भूमिगत

जानकारी के अनुसार एसओजी की ओर से आरोपियों से की गई पूछताछ में सेन्दड़ा थाना प्रभारी पेमाराम विश्नोई की भी भूमिका संदिग्ध पाई जा रही है. इस मामले का आभास होने के बाद में पेमाराम भूमिगत हो गए हैं. हालांकि, पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि उन्होंने थाने के रजिस्टर में अपनी रवानगी मुजरिम को पकड़ने के बताई है. अब थानेदार के वापस आने के बाद ही इस मामले का पूरा खुलासा होगा. एसओजी की टीम की ओर से थानेदार पेमाराम के गांव में दबिश दी गई है, लेकिन वह मौके से फरार हो गया.

पाली. जिले से गुजर रही है आईओसी की पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में एसओजी की ओर से हर दिन नई परतें खोली जा रही हैं. आरोपियों से की गई पूछताछ में अब एक और थानेदार की भूमिका संदिग्ध आ रही है. इधर, शुक्रवार को बगड़ी थानेदार गोपाल विश्नोई, पत्रकार श्याम शर्मा सहित 9 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से यह पूछताछ के लिए थानेदार पत्रकार और सरगना को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. एसओजी की ओर से की गई पूछताछ में तीनों ही आरोपियों ने कई राज उगले हैं, जो चौंकाने वाले हैं.

IOC पाइप लाइन से तेल चोरी मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बगड़ी थानेदार गोपाल विश्नोई, पत्रकार श्याम शर्मा और सरगना सुखदेव सिंह से जब पूछताछ की गई तो लाखों रुपए का आदान-प्रदान अधिकारियों के बीच होने की बात आई है. बताया जा रहा है कि जिस दिन इस पाइपलाइन से तेल चोरी किया जाता था, उस दिन थानेदार गोपाल विश्नोई को 3 लाख, पुलिस के आला अधिकारी को 5 लाख और मध्यस्था कराने वाले श्याम शर्मा को 2 लाख रुपए सरगना की ओर से दिए जाते थे. जिस दिन तेल चोरी होता उस दिन थानेदार खुद गस्त पर रहता और इन आरोपियों को पूरी सुरक्षा देता था. एसओजी की ओर से शुक्रवार देर रात तक की गई पूछताछ के बाद एसओजी ने कई और लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ेंः घूसकांड में आरोपी आईपीएस मनीष अग्रवाल निलंबित...कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

सेन्दड़ा थाना प्रभारी हुए भूमिगत

जानकारी के अनुसार एसओजी की ओर से आरोपियों से की गई पूछताछ में सेन्दड़ा थाना प्रभारी पेमाराम विश्नोई की भी भूमिका संदिग्ध पाई जा रही है. इस मामले का आभास होने के बाद में पेमाराम भूमिगत हो गए हैं. हालांकि, पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि उन्होंने थाने के रजिस्टर में अपनी रवानगी मुजरिम को पकड़ने के बताई है. अब थानेदार के वापस आने के बाद ही इस मामले का पूरा खुलासा होगा. एसओजी की टीम की ओर से थानेदार पेमाराम के गांव में दबिश दी गई है, लेकिन वह मौके से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.