पाली. जिले में कोरोना संक्रमण एक तरफ घातक रूप लेता जा रहा है. इधर, संक्रमण के चलते किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा में पुलिस सख्ती करते नजर आ रहे हैं. पुलिस की सख्ती और आम जनता की परेशानी में जनप्रतिनिधि भी अब अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में बुधवार को सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
पढ़ेंः टूट गई साबरी ब्रदर्स की जोड़ी, प्रसिद्ध कव्वाल फरीद साबरी का इंतकाल
इस वीडियो में विधायक जोराराम पुलिस को धमकाते नजर आ रहे हैं. जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान पुलिस की ओर से दिए गए समय के बाद सुमेरपुर में दुकानें बंद करवा रहे हैं. ऐसे में दुकानदारों के समर्थन में विधायक ने पुलिस को धमकाया. इस दौरान विधायक स्वयं भी बिना मास्क है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रेल को हमेशा की तरह पुलिस की ओर से कर्फ्यू में दिए गए समय के बाद बाजारों की दुकानें बंद करवाई जा रही थी. सुमेरपुर में भी पुलिस इन दुकानों को बंद करवा रही थी.
इस दौरान कई जगह पुलिस को सख्ती भी बरतनी पड़ रही थी. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने विधायक जोराराम कुमावत से कर दी. जिसके बाद जोराराम कुमावत मौके पर पहुंचे और पुलिस से उलझना शुरू कर दिया. जनता का समर्थन करते हुए विधायक जोराराम ने पुलिस को चेतावनी दी और पुलिस को अपनी हद में रहने के लिए कहा.