ETV Bharat / state

Pali News : सीनियर छात्र ने छात्रा का स्कूल में ब्लेड से गला काटा...आरोपी ने हॉस्पिटल जाकर पूछा-जिंदा है या मर गई - राजस्थान न्यूज

पाली (Pali) के सरकारी स्कूल बिठोड़ा में 12वीं के छात्र ने 11वीं की छात्रा का ब्लेड से गला काट (student slit girl throat in Pali School) दिया. छात्रा को गंभीर हालत में पाली रेफर किया गया है.

student slit girl throat in Pali, Pali news
पाली में छात्रा का गला काटा
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 7:01 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). बिठोड़ा कलां गांव में 12वीं के छात्र ने 11वीं की छात्रा का धारदार हथियार से गला काट दिया. ताबड़तोड़ वार में छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई. नस कटने से छात्रा की स्कूल ड्रेस खून से सन गई. गंभीर हालत में घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद मारवाड़ जंक्शन (Marwar Junction) से पाली रेफर किया गया. घटना के बाद से आरोपी छात्र फरार है.

मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला बिठोड़ा कलां गांव (Bithora Kalan Village Pali) के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Government School का है. मंगलवार को छात्रा यशोदा मीणा लंच कर रही थी. इस दौरान 12वीं में पढ़ने वाला छात्र सोहनलाल मीणा वहां आया. उसने अचानक धारदार हथियार से गला काट दिया. छात्रा के गले से खून बहने लगा तो उसे छोड़कर वहां से भाग गया.

पाली में छात्रा का गला काटा

यह भी पढ़ें. #JeeneDo: कहीं विवाहिता को अगवा कर Gang Rape तो कहीं किशोरी से अश्लीलता

जानकारी मिलने पर स्कूल टीचर ग्रामीणों की मदद से उसे मारवाड़ जंक्शन अस्पताल लेकर गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को पाली रेफर किया गया. चिकित्सक ने बताया कि छात्रा की हालत गंभीर है. संभवतः ब्लेड जैसे धारदार हथियार से गले पर काटा गया है.

आरोपी ने हॉस्पिटल जाकर पूछा- कि यह लड़की जिंदा है या मर गई

छात्रा को जख्मी करने के बाद आरोपी युवक मारवाड़ जंक्शन अस्पताल पहुंचा, जहां उसने लोगों से पूछा कि जशोदा जिंदा है या मर गई. छात्र के अस्पताल आने का परिजनों को पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन मौका पाकर वह भाग निकला.

पूरे घटनाक्रम पर मारवाड़ जंक्शन थानाप्रभारी मोहनसिंह ने बताया कि छात्रा अभी कुछ भी बताने जैसी स्थिति में नहीं हैं. छात्र के पकड़े जाने के बाद ही सच सामने आएगा कि उसने ऐसा क्यों किया. वहीं घटना के समय मौजूद रहे अन्य छात्रों और स्कूल स्टाफ से बातचीत कर जानकारी जुटाई जा रही है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). बिठोड़ा कलां गांव में 12वीं के छात्र ने 11वीं की छात्रा का धारदार हथियार से गला काट दिया. ताबड़तोड़ वार में छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई. नस कटने से छात्रा की स्कूल ड्रेस खून से सन गई. गंभीर हालत में घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद मारवाड़ जंक्शन (Marwar Junction) से पाली रेफर किया गया. घटना के बाद से आरोपी छात्र फरार है.

मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला बिठोड़ा कलां गांव (Bithora Kalan Village Pali) के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Government School का है. मंगलवार को छात्रा यशोदा मीणा लंच कर रही थी. इस दौरान 12वीं में पढ़ने वाला छात्र सोहनलाल मीणा वहां आया. उसने अचानक धारदार हथियार से गला काट दिया. छात्रा के गले से खून बहने लगा तो उसे छोड़कर वहां से भाग गया.

पाली में छात्रा का गला काटा

यह भी पढ़ें. #JeeneDo: कहीं विवाहिता को अगवा कर Gang Rape तो कहीं किशोरी से अश्लीलता

जानकारी मिलने पर स्कूल टीचर ग्रामीणों की मदद से उसे मारवाड़ जंक्शन अस्पताल लेकर गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को पाली रेफर किया गया. चिकित्सक ने बताया कि छात्रा की हालत गंभीर है. संभवतः ब्लेड जैसे धारदार हथियार से गले पर काटा गया है.

आरोपी ने हॉस्पिटल जाकर पूछा- कि यह लड़की जिंदा है या मर गई

छात्रा को जख्मी करने के बाद आरोपी युवक मारवाड़ जंक्शन अस्पताल पहुंचा, जहां उसने लोगों से पूछा कि जशोदा जिंदा है या मर गई. छात्र के अस्पताल आने का परिजनों को पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन मौका पाकर वह भाग निकला.

पूरे घटनाक्रम पर मारवाड़ जंक्शन थानाप्रभारी मोहनसिंह ने बताया कि छात्रा अभी कुछ भी बताने जैसी स्थिति में नहीं हैं. छात्र के पकड़े जाने के बाद ही सच सामने आएगा कि उसने ऐसा क्यों किया. वहीं घटना के समय मौजूद रहे अन्य छात्रों और स्कूल स्टाफ से बातचीत कर जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.