सोजत (पाली) जिले के सोजत उपखण्ड में सोमवार रात दो पक्षों में मारपीट के बाद साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने को लेकर मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ने पंचायत समिति सभागार में दोनों समुदाय के लोगों की बैठक बुलाई.
पढ़ेंः पाली में न्यायिक अधिकारी के खिलाफ धरने पर अधिवक्ता, 18 दिनों कार्य बहिष्कार
शहर में अमन चैन और शांति का वातावरण बनाए रखने को लिए दोनों समुदाय के लोगों से अपील की गई. बता दे कि मारपीट की घटना के बाद दर्जनों लोग हथियार लेकर मारपीट करने के लिए उतारू हो गये थे. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ते हुए मौके से हटाया और बिलाडिया गेट इलाके को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. जिसके बाद कर्फ्यू जैसा माहौल बन गया था. फिलहाल इलाके में शांति का वातावरण हैं और मौके पर पुलिस बल तैनात हैं. बैठक में SDM राजेश मेवाडा़, तहसीलदार रविन्द्रसिंह, डीएसपी चन्दन सिंह जेतारण डीएसपी सुरेश कुमार डीएसपी किशोरसिंह, सोजत सीआई गोरव अमरावत सहित कई संगठनों के जन प्रतिनिधी भी मौजूद थे.