पाली. आम जनता का पैसा अब सरकारी महकमे के डाकघरों में भी सुरक्षित नहीं रहा है. ऐसा ही एक मामला जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र के पेरवा गांव में सामने आया. जहां संचालित होने वाले डाकघर में कार्यरत डाकपाल ने जमाकर्ताओं के करोड़ों रुपए डकार लिए. लोग डाकघर में अपनी कमाई की पूंजी को जमा करवाने आते थे, लेकिन डाकपाल ने उन लोगों से उस पैसे को लेने के बाद उसने आगे जमा ही नहीं करवाया.
यह किसी एक या दो जमाकर्ताओं के साथ हुई धोखाधड़ी नहीं है. इस डाकघर के अधीन आने वाले करीब 5 से ज्यादा गांव के लोगों के साथ यह ठगी हुई है. इस मामले की भनक पड़ने के बाद डाक अधीक्षक ने पैरवा डाकपाल मदनलाल को निलंबित कर दिया है. साथ ही सभी खातों की जांच करने के आदेश भी दिए हैं.
जानकारी के अनुसार बाली विधानसभा क्षेत्र के पैरवा गांव में डाकघर संचालित होता है, जिसका डाकपाल मदनलाल था. इस डाकघर के अधीन पैरवा, भाडली, सोकड़ा, कोटडा व बिरोलिया गांव जुड़े हुए हैं. जहां के हजारों लोगों ने अपनी जमा पूंजी के लिए इस डाकघर में खाते खुलवा रखे थे. यहां कार्य करने वाले डाकपाल द्वारा इन लोगों के पैसों को लेने के बाद उनकी डायरियों में जमा भी बताया गया है. साथ ही डाकघर की सील भी लगाई है. लेकिन, जमाकर्ताओं से लिया गया पैसा डाकपाल ने विभाग में जमा कराने के बजाय खुर्दबुर्द कर दिया.
पढ़ें- जयपुर में लखनऊ के व्यापारी से लूट, परिवार के साथ आए फर्नीचर व्यापारी की कार लूट ले गए बदमाश
इस मामले की भनक इस डाकघर में खाता खुलवाने वाले एक जमाकर्ता द्वारा दूसरे शहर में जाकर खाता चेक करने पर मिली. जिसके बाद डाक विभाग हरकत में आया और डाकपाल को निलंबित किया. इस डाकपाल द्वारा लोगों की जमा पूंजी, फिक्स डिपाजिट, वृद्धावस्था पेंशन और सुकन्या योजनाओं के खातों में घपला किया गया है. अभी तक डाकपाल द्वारा कितने लोगों का पैसा खुर्दबुर्द किया है. इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. डाक विभाग की ओर से इस संबंध में पूरी जांच करवाई जा रही है.