पाली. रोहट की प्रधान चुने के बाद सुनीता कंवर ने पहली बार रोहट पंचायत समिति में अपने वार्ड पंच और अन्य अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने पहले तो सभी को उन्हें प्रधान चुनने के लिए आभार व्यक्त किया. उसके बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सभी मुद्दों में उन्होंने सबसे पहले प्राथमिकता जनता तक जनकल्याणकारी सभी योजनाओं को पहुंचाना बताया. प्रधान सुनिता कंवर ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक रूप से पहुंचाया जाए. साथ ही समस्याओं को लेकर आमजन को सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर नहीं लगाना चाहिए. उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए. ब्लॉक लेवल अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या है.
यह भी पढ़े: CM गहलोत ने फिर चेताया- CORONA से ठीक हुए लोगों में बढ़ रहा इस बीमारी का खतरा, प्रोटोकॉल का पालन करे जनता
जिसका निराकरण होना चाहिए. बिजली की अघोषित कटौती नहीं होनी चाहिए. बीसीएमओ से क्षेत्र में कोरोना के प्रभाव और वैक्सीन को लेकर भी जानकारी ली. इस दौरान उप प्रधान कानाराम पटेल, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मणराम पटेल, डूंगाराम सीरवी, गणपत चौधरी, सोहनलाल मेघवाल, रमेश पटेल, पुनाराम देवासी, सरपंच अमराराम बेनीवाल, दिलदार खां, अशोक मेघवाल, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, तहसीलदार प्रवीण चौधरी, बीसीएमओ तेजपाल चारण, सहायक अभियंता (पीएचईडी) महीराम विश्नोई, सहायक अभियंता (विद्युत विभाग) संजय सारण, एसीबीओ किशनसिंह राजपुरोहित सहित विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.