सोजत (पाली). जिले के सोजत में एनएच 162 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार हरियाणा के झज्जर निवासी देवेंद्र अपने परिवार के साथ कार से हरियाणा से सजाडा धाम जा रहे थे. इस दौरान सोजत के एनएच 162 खोखरा सरहद पर एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में बैठे देवेंद्र की पत्नी मनीषा और पुत्र वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा देवेंद्र, और उसके दूसरे बेटे अखिल व अन्य दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
पढ़ें- आपसी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सोजत राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से एक तरफ हटाकर रास्ता सुचारू करवाया. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों को सूचना दे दी. साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.