ETV Bharat / state

पाली : 79 दिनों से 90 फीट गहरे कुंए में दबा है मुपाराम का शव, अभी तक जारी है रेस्क्यू, लग सकते हैं 7 दिन और - पाली हिंदी न्यूज

सुमेरपुर के कानपुरा गांव में एक कुंए की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से श्रमिक की दबकर मौत हो गई थी पर 79 दिनों बाद भी श्रमिक का शव नहीं निकाला जा सका है. वहीं परिजनों की गुहार पर एक बार फिर से श्रमिक को बाहर निकालने की कवायद शुरू की गई है. प्रशासन का कहना है अभी शव निकालने में 7 दिन और लग सकते हैं...

Pali Kuan Incident, Pali News
सुमेरपुर में कुंए में 79 दिनों से दबा शव
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 12:35 PM IST

पाली. सुमेरपुर क्षेत्र के कानपुरा गांव में 27 सितंबर को कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से एक श्रमिक की दबकर मौत हो गई. श्रमिक के शव को निकालने के लिए प्रशासन ने क्षतिग्रस्त कुंए की फिर से खुदाई की है. अब संभावना है कि अगले 7 दिनों में श्रमिक मुपाराम के शव को बाहर निकाला जा सकेगा.

सुमेरपुर में कुंए में 79 दिनों से दबा शव

जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को कानपुरा गांव में ईश्वर सिंह पुत्र पाबू सिंह के कृषि कुएं के निर्माण किया जा रहा था. इसके लिए शिवगंज के जोगापुरा गांव निवासी श्रमिक मुपाराम पुत्र केसाराम मीणा और गोमाराम पुत्र देवाराम मीणा कुए के अंदर उतरे थे. इस दौरान खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से डोले में बैठा मुपाराम अंदर ही दब गया. जबकि उसका साथी गोमाराम पाइप के सहारे बाहर निकल आया.

प्रशासन ने मान ली थी हार

मुपाराम के शव को निकालने के लिए प्रशासन ने SDRF और भीलवाड़ा से एक्सपर्ट टीम भी बुलाई लेकिन शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद प्रशासन ने हार मान ली और इस कुएं को मुपाराम की कब्र मानते हुए रेस्क्यू बंद कर दिया लेकिन जब मुपाराम के परिजनों ने जनप्रतिनिधियों के आगे शव निकालने की गुहार लगाई. जिसके बाद प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद से शव को निकालने की गुहार लगाई गई. जिसके बाद एक बार फिर से मुपाराम के शव को बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई है. 13 अक्टूबर को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. ऐसे में परिजनों को मुपाराम के शव को मिलने की उम्मीद जगी है.

Pali Kuan Incident, Pali News
मृतक मुपाराम

83 फीट की गई खुदाई

इसके चलते क्षतिग्रस्त हुए कुंए को फिर से 83 फीट नीचे तक खुदाई कर उसे पक्का बनाया गया है और अब अगले 7 दिनों में किसी भी वक्त मुपाराम के शव को बाहर निकाला जा सकता है. इस को लेकर प्रशासन अपनी पूरी तैयारी करके बैठा है.

यह भी पढ़ें. पाली : सोजत से भाजपा विधायक हुईं कोरोना संक्रमित, एक महीने बाद आए 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज

सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 79 दिन से प्रतिनिधि और अधिकारी प्रतिदिन कुंए पर खुदाई कार्य का अपडेट लिया जा रहा है. अब श्रमिक का शव जल्द ही बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पाली. सुमेरपुर क्षेत्र के कानपुरा गांव में 27 सितंबर को कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से एक श्रमिक की दबकर मौत हो गई. श्रमिक के शव को निकालने के लिए प्रशासन ने क्षतिग्रस्त कुंए की फिर से खुदाई की है. अब संभावना है कि अगले 7 दिनों में श्रमिक मुपाराम के शव को बाहर निकाला जा सकेगा.

सुमेरपुर में कुंए में 79 दिनों से दबा शव

जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को कानपुरा गांव में ईश्वर सिंह पुत्र पाबू सिंह के कृषि कुएं के निर्माण किया जा रहा था. इसके लिए शिवगंज के जोगापुरा गांव निवासी श्रमिक मुपाराम पुत्र केसाराम मीणा और गोमाराम पुत्र देवाराम मीणा कुए के अंदर उतरे थे. इस दौरान खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से डोले में बैठा मुपाराम अंदर ही दब गया. जबकि उसका साथी गोमाराम पाइप के सहारे बाहर निकल आया.

प्रशासन ने मान ली थी हार

मुपाराम के शव को निकालने के लिए प्रशासन ने SDRF और भीलवाड़ा से एक्सपर्ट टीम भी बुलाई लेकिन शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद प्रशासन ने हार मान ली और इस कुएं को मुपाराम की कब्र मानते हुए रेस्क्यू बंद कर दिया लेकिन जब मुपाराम के परिजनों ने जनप्रतिनिधियों के आगे शव निकालने की गुहार लगाई. जिसके बाद प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद से शव को निकालने की गुहार लगाई गई. जिसके बाद एक बार फिर से मुपाराम के शव को बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई है. 13 अक्टूबर को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. ऐसे में परिजनों को मुपाराम के शव को मिलने की उम्मीद जगी है.

Pali Kuan Incident, Pali News
मृतक मुपाराम

83 फीट की गई खुदाई

इसके चलते क्षतिग्रस्त हुए कुंए को फिर से 83 फीट नीचे तक खुदाई कर उसे पक्का बनाया गया है और अब अगले 7 दिनों में किसी भी वक्त मुपाराम के शव को बाहर निकाला जा सकता है. इस को लेकर प्रशासन अपनी पूरी तैयारी करके बैठा है.

यह भी पढ़ें. पाली : सोजत से भाजपा विधायक हुईं कोरोना संक्रमित, एक महीने बाद आए 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज

सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 79 दिन से प्रतिनिधि और अधिकारी प्रतिदिन कुंए पर खुदाई कार्य का अपडेट लिया जा रहा है. अब श्रमिक का शव जल्द ही बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.